अपडेटेड 29 February 2024 at 09:35 IST

Ananya Panday: अंदर से कुछ ऐसा दिखता है एक्ट्रेस का घर, लिविंग रूम में छिपी है एक खास बात

Ananya Panday Home: अनन्या पांडे पहले अपने माता-पिता के साथ रहती थीं लेकिन अब उन्होंने अपना खुद का घर ले लिया है।

अनन्या पांडे का घर | Image: instagram

Ananya Panday Home: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने फैंस को पहली बार अपने नए घर का टूर कराया है जो देखने में काफी आलीशान लग रहा है। उन्होंने पिछले साल धनतेरस के शुभ अवसर पर अपने नए घर में प्रवेश किया था। अब उन्होंने अपने घर की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 

अनन्या पांडे ने Architectural Digest से बातचीत में अपना नया घर दिखाया है और बताया है कि वह हमेशा से इसी तरह का आशियाना चाहती थीं। उनके पेस्टल पिंक एंट्रेंस से ही आपको गर्ली वाइब्स आ जाएंगी। फिर उनके 1000 वर्ग फुट के अपार्टमेंट में कॉरिडोर है जो घर के अंदर ले जाता है।

अनन्या पांडे ने फैंस को दिखाया अपना घर

बता दें कि अनन्या पांडे पहले अपने माता-पिता के साथ रहती थीं लेकिन अब उन्होंने अपना खुद का घर ले लिया है। जब उनसे अपना घर डिस्क्राइब करने को कहा गया तो उन्होंने इसके लिए तीन शब्द चुने- ‘गर्ली, सेंटरिंग और लाइटिंग’। 

 

 

 

 

 

 

आप तस्वीरें और वीडियो देखेंगे तो गौर करेंगे कि खो गए हम कहां फेम एक्ट्रेस का पूरा घर पेस्टल थीम पर बनाया गया है। लिविंग रूम में बीज वॉलपेपर के साथ साथ वाइट कलर का फर्नीचर है। इसके अलावा, एक्ट्रेस ने अपने घर में ग्रीनरी का भी खूब ख्याल रखा है। उनके लिविंग रूम में पौधे भी रखे देखे जा सकते हैं। एक छोटी सी बालकनी भी है जहां एक वुडन कॉफी टेबल के साथ साथ दो काउच भी रखे हैं। 

ज्यादातर वक्त लिविंग रूम में ही बिताती हैं अनन्या पांडे

उनके घर में एक डाइनिंग प्लेस भी है जहां अनन्या अपने मेहमानों को होस्ट करती हैं। वहां एक राउंड टेबल और यूरोपियन स्टाइल की कुर्सियां रखी हुई हैं। ऊपर एक बड़ा खूबसूरत और शानदार झूमर भी लटकाया हुआ है। अनन्या ने अपने नए घर की बात करते हुए कहा- “मैं चाहती थी कि लोग जब मेरे घर आए तो कहें कि हमने आपका घर बिल्कुल ऐसा ही इमैजिन किया था- मेरी पर्सनैलिटी के हिसाब से..”।

 

 

 

 

 

 

एक फोटो में अनन्या के वॉर्डरोब की झलक भी देखने को मिल रही है। वहीं घर का एक कोना ऐसा भी है जहां लाइगर स्टार ने अपने सारे अवॉर्ड रखे हुए हैं। उन्होंने खुलासा किया कि वह अपना ज्यादातर वक्त लिविंग रूम में ही बिताती हैं क्योंकि वे उनके लिए एक स्पेशल जगह है। वह हमेशा से अपनी खुद की कटलरी खरीदना चाहती थीं और अपने अंदाज में लोगों को होस्ट करना चाहती थीं।

ये भी पढ़ेंः Anant Ambani-Radhika Merchant: ‘जामनगर कैसा लगा…’; जब अन्न सेवा के दौरान कपल ने की पैप्स से बात | VIDEO VIRAL
 

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 29 February 2024 at 08:16 IST