अपडेटेड 2 March 2024 at 16:48 IST
Anant-Radhika Pre Wedding: जान्हवी कपूर के साथ 'झिंगाट' गाने पर जमकर थिरकीं रिहाना, वीडियो हुआ वायरल
अनंत और राधिका के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन अमेरिकन सिंगर रिहाना जान्हवी कपूर के साथ 'झिंगाट' गाने पर जमकर थिरकीं।
Rihanna Janhvi Danced Anant Radhika Pre Wedding Celebration: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की शुरुआत 1 मार्च 2024 से हो चुकी है। कार्यक्रम का आयोजन गुजरात के जामनगर में किया गया है। इस फंक्शन में शामिल होने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों की भी जानी-मानी हस्तियां जामनगर पहुंची हैं। वहीं अनंत-राधिका के प्री वेडिंग के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमेरिकम सिंगर रिहाना भी भारत आईं हैं। इसी बीच रिहाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, सिंगर ने हिंदी गाने पर ऐसी गर्मजोशी से परफॉर्म किया कि सभी उनके रंग में रंग गए। वहीं इस परफॉर्मेंस का हिस्सा बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर भी थी, ऐसे में उन्हें भी रिहाना के साथ डांस करने का मौका मिला है और उन्होंने रिहाना को अपने साथ अपनी फिल्म के 'झिंगाट' गाने पर देसी स्टाइल में डांस करवाया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जान्हवी कपूर संग रिहाना ने देसी स्टाइल में जमकर लगाए ठुमके
करोड़ों दिलों पर राज करने वाली जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अमेरिकी सिंगर रिहाना के साथ परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। उनका यह वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस क्लिप में एक्ट्रेस सिंगर संग अपने गाने 'झिंगाट' पर ठुके लगाती नजर आ रही हैं। दोनों ही एकदम देसी स्टाइल में डांस कर रहे हैं। जान्हवी इस दौरान रिहाना के मूव्स को मैच करती नजर आ रही हैं।
जान्हवी ने रिहाना को बताया 'देवी'
जान्हवी ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'यह महिला एक देवी है। रुको अलविदा।' इस वायरल वीडियो पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और खूब रिएक्शन्स भी सामने आ रहे हैं।
इस शो के लिए रिहाना ने लिए इतने करोड़ रुपए
रिहाना ने शो में आए मेहमानों के लिए अपने कई मशहूर और आइकॉनिक गानों पर परफॉर्म किया जिनमें पौर इट अप, रूड बॉय और वर्क शामिल हैं। उन्होंने मंच पर नंगे पैर पौर इट अप जैसे ट्रेंडिंग गाने पर डांस भी किया था। जाहिर है कि कल की शॉस्टॉपर रिहाना ही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, अपने इस परफॉर्मेंस के लिए रिहाना ने करीब 52 करोड़ रुपये लिए हैं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 2 March 2024 at 16:29 IST