अपडेटेड 3 March 2024 at 12:16 IST

Anant Radhika: जब दिलजीत दोसांझ का गाना सुनकर खुद को रोक नहीं पाईं करीना, पति सैफ के सामने ही…

Kareena Kapoor with Diljit Dosanjh: दिलजीत ने अपनी गायकी से समां बांध किया। उन्होंने ऐसी महफिल जमाई कि खुद करीना कपूर खान भी खुद को रोक नहीं पाईं।

दिलजीत दोसांझ के साथ करीना कपूर | Image: instagram

Kareena Kapoor with Diljit Dosanjh: मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने शनिवार को जामनगर में लाइव परफॉर्म किया। उन्हें मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश में गाने के लिए बुलाया था। दिलजीत ने अपनी गायकी से समां बांध किया। उन्होंने ऐसी महफिल जमाई कि खुद करीना कपूर खान भी खुद को रोक नहीं पाईं।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग बैश में बॉलीवुड सितारों का जलवा देखने को मिला। अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आमिर खान जैसे सितारों ने डांस परफॉर्मेंस दी। वहीं, लवर फेम सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने गानों से पूरा जामनगर रॉक कर डाला।

Today Only @diljitdosanjh can lift my mood up 🫡♥️💛💁🏻‍♀️😜😂
Love n only for him 🥰🥰🥰#DiljitDosanjh pic.twitter.com/qd40YxRjoP

— AMÖÜR💙 (@amour____7)

दिलजीत दोसांझ के गाने पर जब जमकर झूमीं करीना

वैसे तो सोशल मीडिया पर पंजाबी सुपरस्टार के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं लेकिन जो वीडियो खुद सिंगर ने शेयर किया है, उसने फैंस का ध्यान खींच लिया। वीडियो में दिलजीत को करीना कपूर खान और उनके पति सैफ अली खान के साथ स्टेज शेयर करते देखा जा सकता है। इस दौरान, बेबो ग्लिटरी साड़ी में काफी गॉर्जियस लग रही थीं। वहीं बात करें दिलजीत की तो वह वाइट आउटफिट में देखे गए। 

इस वीडियो को खुद सिंगर ने शेयर किया है। स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त दिलजीत दोसांझ बेबो को देखकर कहते हैं- ‘यही हैं हमारी रिहाना’। फिर वह उनसे डांस करने को कहते हैं। जैसे ही सिंगर ने अपना हिट सॉन्ग ‘प्रॉपर पटोला’ गाना शुरू किया, तुरंत करीना ठुमके मारने लगीं। इस बीच, उनके बगल में खड़े पति सैफ का रिएक्शन देखने लायक था।

 

 

 

 

 

 

वीडियो शेयर करते हुए दिलजीत ने कैप्शन में लिखा- क्वीन करीना, किंग सैफ अली खान।

दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर खान

बता दें कि दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर खान ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। जब पंजाबी इंडस्ट्री से निकलकर दिलजीत बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे थे, तब उनकी पहली फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में उनके अपोजिट बेबो ही नजर आई थीं। फिर फिल्म ‘गुड न्यूज’ में भी दोनों साथ काम कर चुके हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी ने भी अहम रोल निभाया था। 

अब करीना जल्द फिल्म ‘द क्रू’ में दिखाई देंगी जिसमें उनके साथ कृति सेनन और तब्बू मेन लीड में हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म में भी दिलजीत दोसांझ ने कैमियो किया है।

ये भी पढ़ेंः VIDEO: जब रिहाना को देख खुशी से कूदने लगीं श्लोका और राधिका मर्चेंट, ऐसा था अंबानी परिवार का रिएक्शन

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 3 March 2024 at 12:16 IST