अपडेटेड 16 April 2024 at 17:26 IST

'मैंने कुछ नहीं किया...', अपनी AI जनरेटेड वीडियो देख दंग रह गए अमिताभ बच्चन, शेयर कर कही ये बात

AI वीडियो में अमिताभ बच्चन को एक गाना गाते देखा जा सकता है। इसे देख वह हैरान हो गए।

Follow :  
×

Share


अमिताभ बच्चन का एआई वीडियो | Image: Instagram

Amitabh Bachchan AI Video: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कभी अपने काम तो कभी किसी और वजह से लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं। बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ नई नई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अब अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है, जो असली नहीं है।

यह वीडियो असल में उनकी एक फोटो है, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से वीडियो में तब्दील किया गया। एक शख्स ने इस वीडियो को बनाया है, जिसमें उन्हें गाना गाते देखा जा सकता है। अमिताभ बच्चन भी अपनी इस एआई से जनरेटेड वीडियो को देखकर हैरान हो गए और झटपट इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और सवाल करने लगे कि अब इसके आगे क्या?

अमिताभ बच्चन का AI वीडियो

फोटो से बनाए गए इस एआई वीडियो में अमिताभ बच्चन को एक गाना गाते देखा जा सकता है। साथ ही उनके चेहरे पर एक्सप्रेंशन भी साफ नजर आ रहे हैं। इसके अलावा गाने में म्यूजिकल टच देने के लिए बैकग्राउंड में वॉलरमैन गाने को जोड़ा गया है।

एआई जनरेटेड वीडियो को देख अमिताभ बच्चन हैरान हो गए और इसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर कहा, "एआई का चमत्कार.. मेरी स्थिर तस्वीर कैसे एनिमेटेड हो गई। मैंने कुछ नहीं किया... किसी ने एआई इमेजिंग की है और यह इसका नतीजा है। आगे कहां जाएं।''

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बिग बी के फैंस तो काफी पसंद कर रहे हैं और तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, "लेकिन सर, आप इसे बेहतर कर सकते हैं। एआई बिग बी का स्टाइल मैच नहीं कर सकता।" वहीं कई यूजर्स ने इस पर हैरानी भी जताई। एक ने कहा, "एआई इंसानों को खा जाएगा। मुझे अब इससे डर लगने लगा है।" एक और यूजर ने कहा, "कहां आप एआई के चक्कर में लग रहे हो यह जितना बढ़िया है उतना बदनाम भी कर देता है।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' है। मूवी में महानायक प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म की रिलीज डेट 12 जुलाई है। वहीं वह जल्द ही कौन बनेगा करोड़पति का अगला सीजन भी होस्ट करते नजर आएंगे, जिसका प्रोमो सामने आया है।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले डीपफेक का शिकार हुए आमिर खान! वायरल हुआ ऐसा वीडियो, करानी पड़ी FIR

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 16 April 2024 at 16:26 IST