अपडेटेड 28 July 2025 at 22:00 IST
‘शोले’ का थ्रोबैक टिकट दिखाकर Amitabh Bachchan ने यादों को किया ताजा, इन 5 फिल्मों से बनी ‘महानायक’ की पहचान
Amitabh Bachchan 5 Iconic Films: अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर साल 1975 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'शोले' का एक थ्रोबैक टिकट शेयर किया है। इसी बहाने आइए जानते हैं उन 5 आइकॉनिक फिल्मों के बारे में, जिन्होंने अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा की सबसे ऊंची बुलंदियों तक पहुंचाया।
Amitabh Bachchan 5 Iconic Films: अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर साल 1975 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'शोले' का एक थ्रोबैक टिकट शेयर किया है। उन्होंने ने अपनी यादों को ताजा किया है, फैंस भी महानायक के दौर को को याद करने लगे हैं। इस यादगार शेयरिंग ने न सिर्फ उनके चाहने वालों को भावुक कर दिया है बल्कि एक बार फिर से इस बात का एहसास दिला दिया है कि 'शोले' और उसी की जैसी कुछ चुनिंदा फिल्मों ने उन्हें सदी का महानायक के तौर पर स्थापित किया। इसी बहाने आइए जानते हैं उन 5 आइकॉनिक फिल्मों के बारे में, जिन्होंने अमिताभ बच्चन के हिंदी सिनेमा की सबसे ऊंची बुलंदियों तक पहुंचाया।
फिल्म 'शोले' का टिकट शेयर कर अमिताभ बच्चन हुए इमोशनल
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर करीब 50 साल पुराना अपनी फिल्म 'शोले का एक टिकट शेयर किया है। इस थ्रोबैक टिकट के देखकर फैंस भावुक हो गए हैं। इसे शेयर करते हुए वह काफी इमोशनल हो गए हैं। बता दें, साल 1975 में फिल्म 'शोले' एक सुपरहिट फिल्म ही नहीं थी, बल्कि उस दौर की सबसे बड़ी कल् क्लासिक बन गई थी। जय और वीरू की जोड़ी, गब्बर का खौफ और ठाकुर का बदला इन सबके बीच अमिताभ बच्चन का शांत और सीरियस किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है।
इन 5 फिल्मों ने अमिताभ बच्चन को बनाया सदी का ‘महानायक’
1. जंजीर
साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म 'जंजीर' में अमिताभ बच्चन ने एंग्री यंग मैन का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उन्होंने इंसाफ की लड़ाई लड़ते हुए इंस्पेक्टर विजय की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन को एक नई इमेज का जन्म दिया और उन्होंने सिनेमा को एक नया किरदार सौंपा था।
2. दीवार
साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'दीवार' के 'मेरे पास मां है...' जैसे डायलॉग्स आज भी लोगों के जुबान से सुनने को मिलते हैं। इस फिल्म में भाई-बहन के स्ट्रगल और समाज से जूझते एक बेटे की कहानी को दमदार तरीके से दिखाया गया है।
3. शोले
साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'शोले' में अमिताभ बच्चन ने जय का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उन्होंने साइलेंट हीरो की तरह काम किया था, लेकिन उनकी प्रेजेंस हर एक फ्रेम में दमदार रही।
4. डॉन
साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म 'डॉन' में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल निभाया था। इसमें उनका अंदाज, डायलॉग डिलीवरी ने उन्हें यूथ आइकन बना दिया था।
5. अभिमान
साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म 'अभिमान' में अमिताभ बच्चन ने एक सॉफ्ट और इमोशनल किरदार निभाया था, जिसमें उन्होंने पति-पत्नी के रिश्ते में ईगो की जंग को बखूबी दिखाया था।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 28 July 2025 at 22:00 IST