अपडेटेड 12 February 2024 at 14:59 IST

Ramayan में अमिताभ बच्चन की एंट्री? रणबीर कपूर की फिल्म में निभा सकते हैं ये बड़ा रोल

Amitabh Bachchan in Ramayan: अब खबर आ रही है कि मेकर्स बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को भी साइन करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

रामायण में अमिताभ बच्चन | Image: Instagram

Amitabh Bachchan in Ramayan: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ को लेकर फैंस खासे बेसब्र हो रहे हैं। जैसे-जैसे फिल्म की स्टार कास्ट के नाम सामने आ रहे हैं, वैसे-वैसे लोगों का उत्साह भी सातवें आसमां पर पहुंच रहा है। रणबीर कपूर, सनी देओल, विजय सेतुपति जैसे नाम जुड़ने के बाद अब खबर आ रही है कि मेकर्स बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को भी साइन करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

ये तो सभी जानते हैं कि नितेश तिवारी अपने इस महत्वकांशी प्रोजेक्ट पर कितनी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ये एक ट्रायलॉजी होगी जिसके लिए बड़े लेवल पर प्रोडक्शन किया जा रहा है। अब इस मेगा प्रोजेक्ट से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार का नाम भी जुड़ सकता है।

नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में दिखेंगे अमिताभ बच्चन?

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, मेकर्स फिल्म में दशरथ के रोल के लिए बिग बी को कास्ट करना चाहते हैं। दशरथ अयोध्या के राजा और भगवान राम के पिता थे। अबतक सामने आई जानकारी के मुताबिक, फिल्म ‘रामायण’ में मर्यादा पुरुषोत्तम राम का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं। ऐसे में अगर सीनियर बच्चन फिल्म साइन कर लेते हैं तो ये रणबीर और उनका साथ में दूसरा प्रोजेक्ट होगा। इससे पहले दोनों अयान मुखर्जी की साइंस-फिक्शन फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आए थे। 

रकुल प्रीत सिंह भी आएंगी ‘रामायण’ में नजर?

बिग बी से पहले रकुल प्रीत सिंह का नाम भी फिल्म ‘रामायण’ के लिए सामने आया था। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में रावण की बहन सुपर्णखा के रोल के लिए रकुल को कास्ट किया जा सकता है। खबरों की माने तो एक्ट्रेस इस रोल के लिए उत्साहित हैं और उन्होंने फिल्म के लिए लुक टेस्ट भी दे दिया है। अगर सब सही रहा तो वह फरवरी में अपनी शादी के बाद ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू कर सकती हैं।

फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर अबतक कई नाम सामने आ चुके हैं। हालांकि, अभी इनकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है। भगवान राम के रोल के लिए रणबीर कपूर, माता सीता के लिए साई पल्लवी, रावण के लिए यश, हनुमान के लिए सनी देओल, विभीषण के लिए विजय सेतुपति और केकई के लिए लारा दत्ता का नाम सामने आ रहा है। 

ये भी पढ़ेंः नितेश तिवारी की 'रामायण' में Rakul Preet की एंट्री? निभाएंगी ये अहम रोल, शादी के बाद करेंगी शूटिंग

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 February 2024 at 14:53 IST