अपडेटेड 25 December 2023 at 14:52 IST

'जलसा' के बाहर उमड़े फैंस तो नंगे पैर मिलने पहुंचे Amitabh Bachchan, वीडियो वायरल

Amitabh Bachchan's latest video: अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने फैंस से 'जलसा' के बाहर मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं।

Follow :  
×

Share


बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन | Image: amitabhbachchan/Instagram

Amitabh Bachchan's latest video: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कभी अपने फिल्मी कैरेक्टर तो कभी अपनी सोशल मीडिया अपीयरेंस की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग न सिर्फ भारत में है बल्कि दुनियाभर के लोग उनकी एक्टिंग और उनके अंदाज के फैन हैं।

स्टोरी में आगे पढ़ें…

  • वायरल हुआ अमिताभ बच्चन का वीडियो
  • नंगे पैर मिलने पहुंचे बिग-बी
  • फैंस का किया अभिवादन

शहंशाह न सिर्फ अपनी फिल्मों में बल्कि अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उनके तमाम फैंस 'जलसा' के बाहर उनके दीदार का इंतजार कर रहे हैं।

हाथ जोड़कर किया फैंस का अभिवादन

वीडियो में अमिताभ बच्चन के फैन अपने फेवरेट स्टार की एक झलक देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। जिसके बाद बिग-बी आते हैं और अपने फैंस को हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करते हैं। इतना ही नहीं वह अपने फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए भी दिख रहे हैं।

बिना जूते के आए नजर

वीडियो में खास बात ये है कि अमिताभ बच्चन अपने फैंस से मिलने के लिए नंगे पैर पहुंच गए। जी हां, वायरल वीडियो में एक्टर को बिना जूते पहने अपने फैंस से मिलने के लिए 'जलसा' के बाहर देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, बिग-बी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'यह प्यार और स्नेह।। यह कर्ज।। 1982 से हर रविवार को मिलने वाला यह निरंतर अभिवादन वह है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा और न ही इसका कर्ज चुका पाऊंगा।'

बहरहाल, अमिताभ बच्चन के फैंस उनसे मिलने हर रविवार को 'जलसा' के बाहर उमड़ जाते हैं और अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते हैं। 

ये भी पढ़ें : यीशू के निधन के बाद जन्‍म, 6 दिसंबर को मौत...क‍हां दफन है Santa Claus, क्‍या है कब्र की कहानी?

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 25 December 2023 at 11:41 IST