अपडेटेड 11 October 2023 at 11:49 IST
'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं...' अमिताभ बच्चन के वो डायलॉग्स, जो 'एंग्री यंग मैन' की बनी थी पहचान
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर आइए जानते हैं उनके पॉपुलर डायलॉग्स...
Happy Birthday Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं। 70 के दशक के हिट एक्टर इस दौर में भी अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। इतना ही नहीं 'बिग बी' के आइकॉनिक डायलॉग्स अब भी सभी के दिमाग में बसे हुए हैं। आईए उनके कुछ ऐसे ही डायलॉग को याद करते हैं जिनसे उन्हें खास पहचान मिली।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को उनके बोले गए डायलॉग्स ने खासा पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इन डॉयलॉग्स को अपने अंदाज में बोलकर हर किसी के जहन में बसा दिया। वहीं कुछ डायलॉग्स ऐसे भी रहे जिससे उनकी 'एंग्री यंग मैन' की पहचान बनी थी।
'मेरे पास मां है...'
अमिताभ बच्चन की जिंदगी बदल देने वाली फिल्म 'जंजीर' आज भी उनके लिए बेहद खास और दिल के पास है। इस फिल्म का डायलॉग 'आज मेरे पास बंग्ला है, गाड़ी है, बैंक बैलेंस है तुम्हारे पास क्या है?' 'मेरे पास मां है...' लोगों के जहन में आज भी पसा हुआ है। कहीं न कहीं इसी डायलॉग ने उन्हें घर-घर पहचान दिलाने में मदद की।
'आज खुश तो बहुत होगे तुम...'
1975 में रिलीज हुई अमिताभ की फिल्म 'दीवार' का पॉपुलर डायलॉग 'आज खुश तो बहुत होगे तुम...' की चर्चा बरसों बाद भी होती है।
‘हम जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है’
‘कालिया’ फिल्म का पॉपुलर डायलॉग ‘हम जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है’ बड़े ही टशन में कहे जाते हैं। अमिताभ के सधी हुई आवाज में ये डायलॉग का जमाना आज सालों बाद भी ज्यों का त्यों बरकरार है।
'कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है'
1976 में रिलीज हुई 'कभी-कभी' का फेमस डायलॉग 'कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है' उस दौर के रोमांटिक डायलॉग में से एक था। इसे अक्सर प्रेमी अपने प्रेमिकाओं के लिए कहा करते थे।
'डॉन का इंतजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है...'
अमिताभ की जानी-मानी फिल्म 'डॉन' का डायलॉग आज भी इसके पार्ट में दोहराया जाता है। 'डॉन का इंतजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है, लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है' ये फैंस के बीच इतना बोला जाने लगा कि आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा रहता है।
'परंपरा प्रतिष्ठा अनुशासन'
साल 2000 में आई बॉलीवुड की पॉपुलर रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म 'मोहब्बतें' लव-बर्ड्स के बीच बेहद पसंद की गई थी। इसमें अमिताभ के डायलॉग 'परंपरा प्रतिष्ठा अनुशासन' ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। आज भी कई मौकों पर इसका बड़े ही चौड़ में इस्तेमाल किया जाता है।
'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं...'
1988 में आई अमिताभ की फिल्म 'शहंशाह' में उनकी अदाकारी की तारीफों के पुल अब भी बांधे जाते हैं। लेकिन इस फिल्म का डायलॉग 'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं नाम है शहंशाह' ने एक्टर को अलग ही पहचान दी। इस डायलॉग का दम अब भी कम नहीं हुआ है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 11 October 2023 at 11:47 IST






