अपडेटेड 21 March 2025 at 14:35 IST

अमाल मलिक ने पहले परिवार से तोड़ा नाता फिर लिया यू-टर्न, अब मां ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आपके दखल की जरूरत नहीं...

अमाल मलिक के शॉकिंग पोस्ट पर उनकी मां ज्योति मलिक का पहला रिएक्शन सामने आया है जिसमें उन्होंने उनके पारिवारिक मसले में दखल नहीं देने की अपील की है।

Follow :  
×

Share


File photo of Amaal Malik with his family | Image: Instagram

Amaal Mallik Mother Reacted: बॉलीवुड के मशहूर कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक ने बीते दिन एक पोस्ट में खुलासा किया कि वो डिप्रेशन में जूझ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने दर्द बयां करते हुए बताया कि वो अपने परिवार की वजह से भाई अरमान मलिक से दूर हो गए हैं। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार से रिश्ते-नाते तोड़ने तक का ऐलान कर दिया था। उनका ये पोस्ट घंटे भर में वायरल हो गया। हालांकि, बाद में उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया और एक दूसरे पोस्ट में कहा कि उनके परिवार को परेशान न किया जाए। अब उनके शॉकिंग पोस्ट पर उनकी मां ज्योति मलिक का रिएक्शन सामने आया है।

मालूम हो कि 20 मार्च को अमाल मलिक ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि वो क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने वो पोस्ट डिलीट कर दिया जिसमें उन्होंने अपने परिवार से रिश्ते तोड़ने की बात कही थी। इसके बाद उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में फैंस को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद कहा। साथ ही मीडिया से अनुरोध किया कि वे उनके परिवार को परेशान न करें। उन्होंने कहा कि 'मैं हमेशा अपने परिवार से प्यार करूंगा लेकिन अभी के लिए दूर से। हम भाईयों के बीच कुछ भी नहीं बदला है। अरमान और मैं एक हैं और हमारे बीच कोई भी दीवार नहीं आ सकती।'

अमाल मलिक की मां का पहला रिएक्शन

बेटे अमाल की पोस्ट पर ज्योति मलिक ने रिएक्ट किया है। उन्होंने एक मीडिया को दिए बयान में कहा कि 'मुझे नहीं लगता कि आपको (मीडिया) इस मामले में दखलअंदाजी करने की जरूरत है। उसने जो कुछ भी कहा वो उसकी मर्जी है।'

डिलीट पोस्ट में दर्द किया था बयां

अमाल मलिक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए एक लंबे-चौड़े पोस्ट में अपने माता-पिता को उनके और उनके छोटे भाई अरमान मलिक के बीच दरार पैदा करने के लिए दोषी ठहराया था। अमाल मलिक ने पोस्ट में लिखा था- 'आज मैं उस मोड़ पर खड़ा हूं जहां मेरी शांति छीन ली गई है। भावनात्मक और शायद आर्थिक रूप से भी मैं टूट चुका हूं। लेकिन इसकी मुझे उतनी फिक्र नहीं है। जो बात असल में मायने रखती है वो ये कि इन घटनाओं की वजह से मैं क्लिनिकली डिप्रेशन में हूं। हां, अपने कामों के लिए मैं खुद को ही दोषी ठहरा सकता हूं। लेकिन, मेरे आत्मसम्मान को मेरे करीबियों की हरकतों ने अनगिनत बार कमजोर किया।'

अरमान संग रिश्ते पर कही थी ये बात

छोटे भाई अरमान के साथ अपने रिश्ते के बारे में अमाल मलिक ने लिखा, 'हम दोनों के लिए ये सफर मुश्किल रहा है। हमारे माता-पिता के कारण हम दोनों भाई एक-दूजे से दूर हो गए हैं।'

उन्होंने आगे कहा था कि वो व्यक्तिगत बंधनों से दूर जा रहे हैं। उनकी परिवार के साथ बातचीत पूरी तरह से प्रोफेशनल होगी। उन्होंने कहा था कि उन्होंने ये कदम अपनी लाइफ को फिर से पटरी पर लाने और जख्मों को भरने की जरूरत के लिए उठाया है। अमाल ने लिखा था- 'मैं अब अपने अतीत को अपने भविष्य को बर्बाद नहीं करने दूंगा। ईमानदारी और मजबूती के साथ फिर से अपनी लाइफ को संवारने के लिए प्रतिबद्ध हूं।'

यह भी पढ़ें: 'बहुत खुश हैं...', आमिर खान-गौरी स्प्रैट के रिश्ते को परिवार से मिली मंजूरी, बहन निखत हेगड़े का पहला रिएक्शन आया सामने

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 21 March 2025 at 14:32 IST