अपडेटेड 6 March 2024 at 22:58 IST

'अमीर लोगों की हिपोक्रेसी', क्यों ट्रोलर्स के निशाने पर आई Alia Bhatt? लोगों ने लगाई जमकर क्लास

Trolling: सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस को बुरी तरह से ट्रोल करते नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने हिपोक्रेसी की हर सीमा को पार कर दिया।

Follow :  
×

Share


आलिया भट्ट हुई ट्रोल | Image: Instagram

Alia Bhatt Trolled: बॉलीवुड एक्टर्स आलिया भट्ट आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। बीते दिनों ही 'पोचर' वेब सीरीज आई थीं, जिसे आलिया ने प्रोड्यूस किया। इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया।

हालांकि अब पोचर के बाद अपने डबल स्टैंडर्ड को लेकर आलिया ट्रोलिंग का शिकार होने लगी हैं। सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस को बुरी तरह से ट्रोल करते नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने हिपोक्रेसी की हर सीमा को पार कर दिया।

क्यों लोगों के निशाने पर आईं आलिया?

आलिया को ट्रोल करने के पीछे की वजह उनका बैग है। जी हां, एक्ट्रेस एक ब्रांड से जुड़ने की वजह से चर्चा में आ गई। मुंबई में इवेंट के दौरान उन्हें हाथ में ऐसा पर्स लेकर पहुंची, जिसके बाद लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगा दी। इवेंट के दौरान आलिया ने जो पर्स कैरी किया, वो दिखने में लेदर हैंडबैग लग रहा है, जो बछड़े के चमड़े से बना है।

आलिया भट्ट की सीरीज पोचर हाथियों पर आधारित है। इसमें हाथी के दांत के व्यापार के लिए उनकी अवैध हत्या होती है, इसे दिखाया गया है। ऐसे में आलिया की तस्वीर को देखकर लोग कह रहे हैं कि 'पोचर' जैसी वेब सीरीज को प्रोड्यूस करने के बाद इस बैग को इस्तेमाल करना उनका दोगलापन दिखाता है।

लोगों ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

Reddit पर एक यूजर ने आलिया की बैग के साथ फोटो साझा की और दावा किया कि उन्होंने चमड़े के बैग का इस्तेमाल किया। इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कहा, "हिपोक्रेसी हो रही है भाई बड़ी भयंकर।" वहीं एक और यूजर ने कहा, "इन सेलिब्रिटीज (सिर्फ आलिया नहीं) का दोगलापन बहुत परेशान करने वाला है।" अन्य यूजर ने यह भी लिखा, "अमीर लोग और पाखंड स्वर्ग में बनी जोड़ी है।"

Poacher producer Alia Bhatt promoting Calf Leather Bag.

u/Fine_Farm_8583
BollyBlindsNGossip

बता दें कि आलिया भट्ट ने बीते दिनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग में शामिल होकर काफी लाइमलाइट बटोरी थीं। वह अपने पति रणबीर कपूर और पूरे कपूर खानदान के साथ इस फंक्शन को जमकर एंजॉय करती नजर आईं। इस दौरान आलिया-रणबीर की बेटी राहा की प्यारी तस्वीरें भी हर तरफ छाई रहीं।

यह भी पढ़ें: लीक हुआ Pulkit Samrat-Kriti Kharbanda की शादी का कार्ड, मार्च में इस डेट को करेंगे शादी!

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 6 March 2024 at 22:58 IST