अपडेटेड 17 October 2023 at 19:24 IST
शादी की साड़ी में आलिया भट्ट ने लिया नेशनल अवॉर्ड, रणबीर कपूर ने कुछ यूं किया पत्नी को किया चीयर
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट शादी की साड़ी में नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंची, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया।
Alia Bhatt in National Film Award: दिल्ली के विज्ञान भवन में नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2023 का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस में मुंबई के सितारों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) द्वारा सम्मानित किया गया। हालांकि इस समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का लुक बेहद खास रहा।
खबर में आगे पढ़ें...
- आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड
- शादी की साड़ी में नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंचीं एक्ट्रेस
- पति रणबीर ने कुछ यूं किया पत्नी को चीयर
दरअसल, आलिया भट्ट को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में उनकी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस अवॉर्ड सेरेमनी में एक्ट्रेस अपने पति रणबीर कपूर के साथ पहुंची थीं। हालांकि शादी के जोड़े में नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंची एक्ट्रेस अब लाइमलाइट में बनी हुईं हैं।
शादी की साड़ी में आलिया ने लिया नेशनल अवॉर्ड
सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की साड़ी में नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंचीं आलिया बेहद प्यारी लग रही थी। शादी की साड़ी का फिर से इस्तेमाल किए जाने पर फैंस ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा ये मेरे लिए बहुत बड़ा मोमेंट है जिसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं।
रणबीर ने यूं किया पत्नी को चीयर
पत्नी को सम्मान मिलने के खास मौके पर उनके साथ पति रणबीर कपूर भी पहुंचे थे। ब्लैक कलर के कुर्ते में एक्टर बेहद हैंडसम लगे। उन्होंने आलिया को मिल रहे सम्मान के दौरान उनकी तस्वीर खींची, जो फैंस द्वारा काबिले तारीफ बताई जा रही है।
दो एक्ट्रेस को मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड
69वें नेशनल अवॉर्ड में इस बार दो अभिनेत्रियों को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है। आलिया भट्ट को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और कृति सेनन को 'मिमी' के लिए सम्मानित किया गया है। वहीं साउथ के पॉपुलर एक्टर अल्लू अर्जुन को फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के लिए अवॉर्ड दिया गया। नेशनल अवॉर्ड जीतने पर आलिया ने संजय लीला भंसाली को शुक्रिया अदा कर अपनी जीत का श्रेय उन्हें दिया।
इन सितारों को भी मिला नेशनल अवॉर्ड
बता दें कि पंकज त्रिपाठी, श्रेया घोषाल, श्रेया घोषाल, काल भैरव, आर माधवन समेत कई अन्य सितारे भी इस पुरस्कार से सम्मानित किए गए हैं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 17 October 2023 at 19:24 IST

