अपडेटेड 13 May 2025 at 16:03 IST
'हर वर्दी के पीछे एक मां होती है जो सोती नहीं...'; आलिया भट्ट ने बयां किया फौजियों के परिवारों का दर्द, वायरल हो रहा पोस्ट
Alia Bhatt on India-Pakistan Conflict: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सेना और उनके परिवारों के त्याग को लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
Alia Bhatt on India-Pakistan Conflict: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सेना और उनके परिवारों के त्याग को लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष चालू है। भारतीय सेना भी पीछे नहीं रही, उसने आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर दिया।
दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनने के बाद भी पाकिस्तान अपनी नीचता दिखाने से बाज नहीं आ रहा है। अब आलिया ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन मां का दर्द बयां किया है जिनका बेटा सरहद पर जाकर जंग लड़ता है। एक्ट्रेस ने लिखा कि ऐसा करने के लिए बड़ा जिगरा चाहिए।
आलिया भट्ट ने जवानों और उनके परिवारों पर किया पोस्ट
राजी स्टार ने अपने इंस्टा हैंडल पर किए पोस्ट में देश के हालातों पर बात की। उन्होंने लिखा- “पिछली कुछ रातें अलग रही हैं। जब कोई देश अपनी सांस रोक लेता है, तो हवा में एक तरह की शांति होती है। और पिछले कुछ दिनों में हमने उस शांति को महसूस किया है। वह शांत चिंता। हर बातचीत, हर समाचार के पीछे की टेंशन। हमें पता है कि दूर कहीं पहाड़ों पर हमारे जवान जागे हुए हैं, अलर्ट हैं और खतरे में हैं। जहां हम लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं, वहीं रात के अंधेरे में पुरुष और महिलाएं अंधेरे में खड़े हैं, अपनी नींद के साथ हमारी नींद की रक्षा कर रहे हैं। अपनी जान के साथ। ये सच्चाई आपको कुछ महसूस कराती है क्योंकि आपको पता चलता है कि ये केवल बहादुरी नहीं है”।
'जवानों की मां के बारे में सोचती रही…'
उन्होंने मां की बहादुरी को सलाम करते हुए कहा, "यह बलिदान है। और हर वर्दी के पीछे एक मां होती है जो सोती नहीं। एक मां जो जानती है कि उसका बच्चा लोरियों की रात नहीं, बल्कि अनिश्चितता की रात का सामना कर रहा है। तनाव की रात। एक ऐसी खामोशी जो एक पल में टूट सकती है। रविवार को हमने मदर्स डे मनाया। और जब फूल बांटे जा रहे थे और गले मिल रहे थे, तो मैं उन माताओं के बारे में सोचने से खुद को रोक नहीं पाई जिन्होंने जवानों को पाला और थोड़ी और मजबूती के साथ उस गर्व को बनाए रखा।”
उन्होंने आगे लिखा कि कैसे पूरे देश ने शहीद जवानों का शोक मनाया जिनका नाम हमेशा के लिए देश की आत्मा में अंकित हैं। उनके परिवार को देश की कृतज्ञता में शक्ति मिले। आलिया लिखती हैं कि आज के बाद हर रात को हमें कम टेंशन भरी रात और शांति ज्यादा मिले। उन्होंने जवानों के माता-पिता से हिम्मत बनाए रखने के लिए कहा और लिखा कि ‘आपकी ताकत देश को हिलाती है। हम सब साथ खड़े हैं। अपने रक्षकों के लिए, देश के लिए। जय हिंद’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 May 2025 at 16:03 IST