अपडेटेड 28 November 2021 at 12:30 IST

आलिया भट्ट ने बड़ी बहन शाहीन के बर्थडे पर लिखा स्पेशल मैसेज, शेयर की अनदेखी फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी बड़ी बहन शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) के काफी करीब हैं जो उनके सोशल मीडिया हैंडल से पता चलता है।

Image: @shaheenb/Instagram | Image: self

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी बड़ी बहन शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) के काफी करीब हैं जो उनके सोशल मीडिया हैंडल से पता चलता है। एक्ट्रेस अक्सर उनके साथ मस्ती करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। चूंकि आज यानी 28 नवंबर को शाहीन भट्ट अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं तो इस मौके पर आलिया ने उनके लिए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी बहन के साथ एक अनदेखी फोटो पोस्ट करते हुए उनके लिए एक मैसेज लिखा है।

राजी फेम एक्ट्रेस ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की है जिसमें वह अपनी बहन के गाल पर किस करती नजर आ रही हैं। इस फोटो में दोनों भट्ट बहनें ट्रेडिशनल कपड़ों में देखी जा सकती हैं। इसे शेयर करते हुए आलिया ने उन्हें अपना बेस्ट फ्रेंड बताया है।

आलिया भट्ट ने बड़ी बहन शाहीन के बर्थडे पर लिखा स्पेशल मैसेज

आलिया भट्ट ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- “जन्मदिन मुबारक हो मेरी स्वीटी। मेरी खुशी की जगह। मेरी सुरक्षित जगह। मेरी मां। मेरी सबसे अच्छी दोस्त। मेरी बच्ची। मुझे नहीं लगता कि डिक्शनरी में ऐसा कोई शब्द है जिससे ये बयां हो सके कि आपके मेरी जिंदगी में होने से मुझे कितना अच्छा महसूस होता है। मुझे आपके प्यार के बिना कोई दुनिया या जिंदगी नहीं पता। मैं आपके लिए दुनियाभर के प्यार और खुशी की कामना करती हूं और जब मौसम अच्छा नहीं होगा तो मैं आपके लिए छाता लेकर खड़ी रहूंगी। आई लव यू माय मेलन।”

गौरतलब है कि हाल ही में दोनों बहनें साथ में आदित्य सील और अनुष्का रंजन की शादी (Aditya Seal and Anushka Ranjan wedding) अटेंड करने पहुंची थी। ये फोटो उनके ही संगीत समारोह की है। 

सोनी राजदान ने बेटी शाहीन के जन्मदिन पर लिखी कविता

इस बीच, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनी राजदान (Soni Razdan) ने भी शाहीन को उनके जन्मदिन पर खास अंदाज में बधाई दी है। उन्होंने अपनी लेखिका बेटी के लिए एक कविता लिखी है और बताया है कि वह उन्हें अपनी जिंदगी में पाकर खुद को कितना धन्य महसूस कर रही हैं।

ये भी पढ़ेंः अमिताभ बच्चन ने किया KBC के मंच पर रैप, गले में चेन और काला चश्मा डाले आए नजर

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 28 November 2021 at 12:30 IST