अपडेटेड 26 August 2025 at 17:29 IST

घर के अंदर ताकाझांकी से भड़क उठीं आलिया भट्ट, किसे लगाई लताड़? बोलीं- ‘अगर बिना परमिशन आपका वीडियो बनाएं तो’

Alia Bhatt: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का 6 मंजिला आलीशान बंगला बनकर लगभग तैयार हो चुका है। हालांकि, जैसे ही इसका वीडियो सामने आया, एक्ट्रेस आगबबूला हो गईं।

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt's new house is ready | Image: X

Alia Bhatt: बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का आलीशान बंगला बनकर लगभग तैयार हो चुका है। इसकी एक झलक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी जिसमें 6 मंजिला इमारत देखने को मिल रही है। हालांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद राजी स्टार आलिया आगबबूला हो गई हैं। उन्होंने एक लंबे चौड़े पोस्ट के जरिए अपनी भड़ास निकाली है।

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर किए गए इस पोस्ट में सवाल किया कि अगर कोई उनके घर का वीडियो बनाएगा तो क्या वो इस चीज को बर्दाश्त कर पाएंगे। उन्होंने सभी मीडिया हाउस और पैपराजी पेज से तुरंत उनके घर का वीडियो हटाने के लिए कहा है।

आलिया भट्ट का घर का वीडियो वायरल होने पर फूटा गुस्सा

अपने इस पोस्ट में आलिया ने लिखा है कि कैसे मुंबई जैसे शहर में जगह की कमी है जिस वजह से कभी-कभी आपकी खिड़की से किसी और के घर का नजारा दिखता है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि किसी को लोगों के निजी घरों की तस्वीरें लेने और उन्हें ऑनलाइन डालने का अधिकार है। एक्ट्रेस ने लिखा कि उनके निर्माणाधीन घर का वीडियो उनकी जानकारी या परमिशन के बिना डाल दिया गया।

आलिया ने इसे ‘प्राइवेसी का उल्लंघन’ बताते हुए ‘गंभीर सिक्योरिटी इशू’ बताया है। उन्होंने लिखा कि किसी के पर्सनल स्पेस की बिना परमिशन वीडियो या तस्वीरें लेना कंटेंट नहीं, बल्कि उल्लंघन है जिसे कभी भी नॉर्मल नहीं माना जा सकता। 

आलिया भट्ट की मीडिया से अपील

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे एक सवाल भी किया। उन्होंने पूछा कि अगर कोई आपके घर के अंदर के वीडियो को बिना आपकी जानकारी के पब्लिकली शेयर कर दे तो क्या आप बर्दाश्त करेंगे? हममें से कोई भी ऐसा नहीं करेगा। 

आलिया ने आगे रिक्वेस्ट की कि उनके घर के वीडियो को ऑनलाइन शेयर ना किया जाए। मीडिया में जिन-जिन लोगों ने उनके घर का वीडियो बनाया है तो उसे तुरंत सोशल मीडिया से हटा दें।

250 करोड़ में बना है आलिया-रणबीर का आशियाना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया-रणबीर का ये नया घर 250 करोड़ में बनकर तैयार हुआ है। ये बंगला एक्टर की दादी कृष्णा राज कपूर का है जिसपर काम कपल की शादी से पहले ही शुरू हो गया था। अब जाकर ये लगभग तैयार हो चुका है।

ये भी पढे़ंः ‘मरते दम तक गोविंदा से प्यार करूंगी…’; तो क्या पति से तलाक नहीं ले रहीं सुनीता? अफवाहों के बीच बयान वायरल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 August 2025 at 17:29 IST