अपडेटेड 27 September 2023 at 23:54 IST

ऋषि सुनक से अक्षय-ट्विंकल ने की मुलाकात, UK पीएम की सास सुधा मूर्ति को बताया अपना 'हीरो'

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना के साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ मुलाकात की।

Twinkle Khanna Akshay Kumar Meets UK PM Rishi Sunak | Image: self

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना के साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ मुलाकात की। अभिनेत्री ने मुलाकात की एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है। ट्विंकल खन्ना ने यूके पीएम सुधा मूर्ति को अपना हीरो बताया।

खबर में आगे पढ़ें:

  • पीएम सुनक से मिले अक्षय-ट्विंकल
  • ट्विंकल पीएम ने शेयर की वीडियो
  • ट्विंकल ने पूरी की मास्टर्स डिग्री

ट्विंकल खन्ना ने लिखा, "चाहे मुझे हील्स पहनना और सजना-संवरना कितना ही नापसंद हो, लेकिन यह शाम पैर की सभी डैमेज उंगलियों के लायक थी। सुधा मूर्ति मेरी हीरो बनी हुई हैं, लेकिन उनके दामाद, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलकर बहुत अच्छा लगा।"

ट्विंकल खन्ना ने हासिल की मास्टर्स की डिग्री

ट्विंकल खन्ना पिछले काफी समय से लंदन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही थीं। अब उन्होंने अपनी मास्टर्स डिग्री कंप्लीट कर ली है। ट्विंकल ने फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी एक साल की जर्नी के बारे में बात की। अक्षय कुमार ने भी अपनी पत्नी ट्विंकल की तारीफ की है। 

इंस्टाग्राम पर शेयर किया अपना एक्सपीरियंस

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “एक साल तक पढ़ना, समझना, असाइनमेंट समिट करना और जानना कि आठवीं ग्रेड्स के स्टूडेंट्स आजकल क्या सोचते हैं, अब अंत हो गया है। मुझे लगा था कि फाइनल असाइनमेंट जमा करने के बाद मुझे खुशी होगी। लेकिन मैं खोया हुआ महसूस कर रही हूं। पिछले एक साल तक जो चीज मेरे जीवन का हिस्सा रही, वो अब खत्म हो गई है।”

ट्विंकल ने आगे लिखा, “युवा स्टूडेंट्स के लिए उनके माता-पिता सारी व्यवस्था करते हैं। मेरी उम्र के लोग खुद ऑर्गनाइजर्स होते हैं। मैंने 5 यूनिवर्सिटी में अप्लाई किया। एक ने रिजेक्ट भी किया, लेकिन पसंदीदा यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल गया। अपनी बेटी को साथ में ले जाना, अपने काम को मैनेज करना, किताबें लिखना, रहने के लिए जगह ढूंढने से लेकर डॉक्टर्स और प्लंबर्स ढूंढना… नए शहर में दोस्त बनाना, यह सब कुछ शानदार रहा।” अंत में ट्विंकल ने लिखा कि उन्होंने इस पूरे साल में काफी कुछ सीखा है। 

अक्षय ने पत्नी से पूछा सवाल 

पत्नी की उपलब्धि पर अक्षय कुमार को काफी गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ट्विंकल का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “टीना तुमने मास्टर डिग्री हासिल कर ली है। तुम पर गर्व है। और सबसे जरूरी सवाल कि तुम घर कब आ रही हो?” अक्षय के इस सवाल से साफ जाहिर है कि वो अपनी पत्नी को काफी मिस कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मिला कोड नेम, DXN से होगी इसकी पहचान, जानें क्यों रखा जाता है कोड

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 27 September 2023 at 23:54 IST