अपडेटेड 29 February 2024 at 20:45 IST
Bade Miyan Chote Miyan: लखनऊ में अक्षय कुमार -टाइगर श्रॉफ ने हवा में किए स्टंट, देख बेकाबू हुई भीड़
Akshay-Tiger in Lucknow: लखनऊ के घंटाघर के पास हुए इस इवेंट में काफी हंगामा हो गया। यहां हालात बेकाबू हो गए थे।
Akshay-Tiger in Lucknow: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं। ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने को तैयार है। फिल्म प्रमोशन के लिए अक्षय और टाइगर बीते दिनों 'नवाबों के शहर' लखनऊ पहुंचे, जहां दोनों का जोरदार स्वागत हुआ।
लखनऊ में अक्षय और टाइगर की एक झलक पाने के लिए लखनऊ में भीड़ पहुंची। इस दौरान अक्षय और टाइगर भीड़ के सामने ही लाइव स्टंट करते नजर आए। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों को वहां फिल्म का प्रमोशन करते हुए देखा जा सकता है।
अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में लोग अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को देखने के लिए वहां इकट्ठा हुए हैं। वहीं, दोनों एक्टर भी लखनऊ वासियों के लिए वहां उनके सामने स्टंट, डांस और खूब मौज-मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
इवेंट में हुआ भारी हंगामा
बता दें कि लखनऊ के घंटाघर के पास हुए इस इवेंट में काफी हंगामा हो गया। यहां हालात बेकाबू हो गए थे। ऐसे में लोगों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें वहां मौजूद लोगों को स्टेज पर जूते-चप्पल तक फेंकते हुए देखा जा रहा है। इसके बाद हालातों को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठियां चलाई, जिससे वहां भगदड़ जैसे हालात बन गए।
कब रिलीज होगी फिल्म?
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर यह फिल्म 1998 में इसी नाम से आई अमिताभ बच्चन और गोविंदा की फिल्म का सीक्वल है। 'बड़े मियां छोटे मियां' इस साल ईद के मौके पर 9 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। वहीं, पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फिल्म को प्रोड्यूस किया गया है।
फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ 'बड़े मियां छोटे मियां' का हिस्सा हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 27 February 2024 at 18:16 IST