अपडेटेड 3 December 2021 at 15:18 IST

Sooryavanshi Netflix Release: अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' OTT पर हुई रिलीज, जानिए फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कॉप एक्शन ड्रामा सूर्यवंशी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गया है। ओटीटी प्लेटफार्म पर भी फिल्म की अच्छी कमाई की उम्मीद जताई जा रही है।

Follow :  
×

Share


Image: Twitter/@taran_adarsh | Image: self

Sooryavanshi Netflix Release: अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी को दर्शकों से काफी प्यार मिला है। फिल्म ने थिएटरों की रौनक लौटा दी है। कोरोना महामारी के बाद फिल्म रिलीज होने के बाद लोग भी बड़े उत्साह के साथ सिनेमाघरों में फिल्म देखने पहुंचने लगे। इस बीच, यह फिल्म 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने वाली पहली फिल्म बन गई है। इसके साथ ही एक कदम और आगे बढ़ाते हुए फिल्म 200 करोड़ के क्लब के करीब पहुंच रही है। रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म आज से Netflix पर रिलीज हो गई है। 

कॉप एक्शन ड्रामा सूर्यवंशी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गया है। ओटीटी प्लेटफार्म पर भी फिल्म की अच्छी कमाई की उम्मीद जताई जा रही है। फिल्म 3 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है। कोई भी प्लेटफार्म पर लॉग-इन कर फिल्म देख सकता है। 

कोरोना महामारी के दौरान सभी फिल्में ओटीटी पर रिलीज की गई थी। इस बीच सूर्यवंशी को पहले थिएटरों में और बाद में ओटीटी पर रिलीज किया गया। यह फिल्म 5 नवंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी, जिसके एक महीने पूरे होने से पहले ही मेकर्स ने इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किए जाने की घोषणा की। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस वेंचर ने फिल्म को प्लेटफार्म पर लाने के लिए 100 करोड़ रुपये का सौदा किया।

सूर्यवंशी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, सूर्यवंशी का मौजूदा कलेक्शन 190.88 करोड़ रुपये है। फिल्म को अभी भी चौथे सप्ताह में दर्शक मिल रहे हैं और यह फिल्म के लिए 27 दिन का टैली है।

गौरतलब है कि फिल्म में मुंबई के एंटी-टेररिज्म स्क्वाड और DCP वीर सूर्यवंशी और उनकी टीम की कहानी दिखाई गई है जो शहर पर होने वाले एक आतंकवादी हमले को रोकने के लिए इंस्पेक्टर संग्राम भालेराव और डीसीपी बाजीराव सिंघम के साथ हाथ मिलाते हैं। वही कैटरीना उनकी पत्नी अदिति सूर्यवंशी की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें- कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी की तैयारियां हुईं तेज, सवाई माधोपुर जिला प्रशासन ने बुलाई बैठक

यह भी पढ़ें- Katrina Kaif Court Marriage: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल कर सकते हैं कोर्ट मैरिज? आखिरी समय में बदला फैसला

यह भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन ने बेटी आराध्या की ट्रोलिंग को लेकर जताई नाराजगी, कहा- 'सीमा से बाहर है'

Published By : Lipi Bhoi

पब्लिश्ड 3 December 2021 at 15:16 IST