अपडेटेड 20 April 2025 at 12:31 IST
Kesari 2 Collection: अक्षय कुमार की 'केसरी 2' ने पकड़ी रफ्तार, 2 दिन में कमा डाले इतने करोड़; 'जाट' को पछाड़ा
अक्षय कुमार की 'केसरी 2' ने सनी देओल की 'जाट' का पछाड़ दिया है। दो दिनों में 'जाट' ने 16.5 करोड़ का कारोबार किया था।
Kesari Chapter 2 Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की 'केसरी: चैप्टर 2' ने 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म साल 1919 में हुए जलियांवाला बाग नरसंहार की अनसुनी कहानी दिखाती है। अक्षय कुमार की इस फिल्म को शुरुआत तो थोड़ी धीमी मिली, लेकिन इसे अब वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिलता दिख रहा है। दूसरे दिन 'केसरी 2' की कमाई में उछाल आया है।
'केसरी 2' को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलता नजर आया। किसी ने फिल्म को रोंगटे खड़े कर देने वाला बताया, तो कोई मूवी देख भावुक हो गया।
2 दिन में इतने करोड़ की कमाई की
पहले दिन ठीक-ठाक शुरुआत करने के बाद दूसरे दिन अक्षय की फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है। 'केसरी 2' ने बॉक्स ऑफिल पर पहले दिन 7.25 करोड़ की कमाई के साथ अपनी ओपनिंग की थी। यह फिल्म बॉलीवुड में गुड फ्राइडे की टॉप ओपनिंग वाली फिल्मों में जगह बनाने में कामयाब रही। वहीं, दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो 'केसरी 2' की कमाई बढ़ी है।
Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 'केसरी 2' ने दूसरे दिन 9.50 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके साथ ही फिल्म ने दो दिनों के अंदर 17.25 करोड़ का कलेक्शन कर डाला है। आज संडे के दिन अक्षय की फिल्म की कमाई बढ़ने के आसार है। अक्षय कुमार की 'केसरी 2' ने सनी देओल की 'जाट' का पछाड़ दिया है। दो दिनों में 'जाट' ने 16.5 करोड़ का कारोबार किया था।
'स्काई फोर्स' को नहीं पछाड़ पाई 'केसरी 2'
वैसे 'केसरी 2' की दो दिनों की कमाई अक्षय की फिल्म 'स्काई फोर्स' की तुलना में कम है। जनवरी 2025 में रिलीज हुई इस फिल्म ने दो दिन में टोटल 34.25 करोड़ कमाए थे। वहीं, साल 2019 में आई 'केसरी' से भी 'केसरी 2' ने कम कमाए है। जहां 'केसरीः द बैटल ऑफ सारागढ़ी' ने दो दिनों के अंदर 37 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया था।
कैसा रहा 'जाट' का हाल?
'केसरी 2' ऐसे समय में रिलीज हुई है, जब सनी देओल-रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपना दबदबा बनाए हुए थे। अक्षय की मूवी के रिलीज होने से 'जाट' की कमाई पर असर पड़ने के आसार जताए जा रहे थे। देखा जाए तो 'जाट' अब भी ठीक ठाक कमाई कर रही है। 10 अप्रैल को हुई इस फिल्म ने अपने दूसरे शनिवार पर 3.75 करोड़ का कारोबार किया है। इसके साथ ही 'जाट' का कुल कलेक्शन 70 करोड़ पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: 'औकात में रहे', ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी के लिए अनुराग कश्यप पर भड़के मनोज मुंतशिर; खुली चुनौती भी दे डाली
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 April 2025 at 12:31 IST