अपडेटेड 20 May 2024 at 10:27 IST
कोई शूट छोड़कर आया, किसी ने पहली बार डाला वोट… अक्षय, जान्हवी समेत इन स्टार्स ने की वोटिंग
Bollywood Celebs Cast Vote: अक्षय कुमार, जान्हवी कपूर, शाहिद कपूर और फरहान अख्तर जैसे बॉलीवुड कलाकार आज 5वें चरण में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डालने पहुंचे।
Bollywood Celebs Cast Vote: आज लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण की वोटिंग हो रही है। सुबह सात बजे देश के अलग-अलग शहरों में मतदान शुरू हो चुका है। अक्षय कुमार, जान्हवी कपूर, शाहिद कपूर और फरहान अख्तर जैसे बॉलीवुड कलाकार भी वोट डालने पहुंचे।
20 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण में 49 सीटों पर वोटिंग हो रही है। आठ राज्यों में 695 उम्मीदवारों की किस्मत आज दांव पर लगी हुई है। मुंबई में भी कई फिल्मी सितारे सुबह सात बजे पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचे।
अक्षय कुमार, जान्हवी कपूर ने 5वें चरण में डाला वोट
आज देशभर में मतदान का माहौल देखा जा रहा है। मुंबई से भी कई विजुअल्स सामने आए हैं। सबसे पहले खिलाड़ी कुमार भारत वोट डालने के लिए पहुंचे। भारतीय नागरिकता मिलने के बाद अक्षय ने पहली बार मतदान किया है। उन्होंने लाइन में खड़े होकर वोट डाला और कहा कि वह अपने भारत को विकसित और मजबूत देखना चाहते हैं।
उनके अलावा, मिस्टर एंड मिसेज माही फेम एक्ट्रेस जान्हवी कपूर भी एसटी ऐनी स्कूल में अपना वोट डालने के लिए पहुंची। इस दौरान, एक्ट्रेस ने पिंक सूट पहना हुआ था। पोलिंग बूथ से बाहर आकर उन्होंने सबको अपनी इंक की हुई उंगली दिखाई और अपनी गाड़ी में बैठकर चली गईं।
राजकुमार राव फ्लाइट लेकर वोट डालने पहुंचे
जान्हवी कपूर के को-स्टार राजकुमार राव ने ज्ञानकेंद्र हाई स्कूल में वोट डाला। उन्होंने बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- “मैं बाहर शूट कर रहा था लेकिन रात को फ्लाइट लेकर वोट डालने के लिए यहां आया हूं। ये एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मिस्टर एंड मिसेज माही का प्रमोशन करना है, जान्हवी मेरा वेट कर रही है”।
उन्होंने आगे कहा- “वोट डालना काफी जरूरी है इसलिए मैं सबसे अपील करूंगा कि प्लीज आकर वोट डालें। मैं चाहता हूं कि हमारा देश और विकास करे”।
उनके अलावा शाहिद कपूर, फरहान अख्तर, उनकी बहन जोया अख्तर, पायल रोहतगी, आमिर खान के बच्चों आयरा खान और जुनैद खान, सान्या मल्होत्रा समेत कई कलाकारों ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग की।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 20 May 2024 at 10:21 IST