अपडेटेड 4 April 2021 at 09:51 IST

कोरोना की चपेट में आया एक और बॉलीवुड स्टार, अक्षय कुमार ने ट्वीट कर दी संक्रमण की जानकारी

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने रविवार को बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

| Image: self

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने रविवार को बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सुबह ये जानकारी दी और बताया कि वह अपने घर पर ही क्वारंटाइन में हैं।

अक्षय कुमार हुए कोरोना संक्रमित

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया जिसमें लिखा था- “मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि आज सुबह, मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। सभी प्रोटोकॉल लेने के बाद, मैंने तुरंत खुद को अलग कर लिया है। मैं फिलहाल होम क्वारंटाइन में हूं और और जरूरी चिकित्सा देखभाल ले रहा हूं। मैं उन सभी से टेस्ट कराने और अपना ध्यान रखने का अनुरोध करूंगा जो मेरे संपर्क में आए हैं। जल्द ही एक्शन में आ जाऊंगा।”

बता दें कि बॉलीवुड में कोरोना संक्रमण के एक के बाद एक मामले आते जा रहे हैं। हाल ही में, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कार्तिक आर्यन, परेश रावल, आमिर खान समेत कई एक्टर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 

महाराष्ट्र में कोविड के एक दिन में 49,447 नये मामले

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 49,447 नए मामले सामने आए जो अभी तक किसी एक दिन में सामने आये सबसे अधिक मामले हैं। इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,53,523 हो गई जबकि 277 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 55,656 हो गई। 

वही मुंबई शहर में कोविड-19 के 9,108 नए मामले सामने आए जो एक दिन में सबसे अधिक हैं। विभाग ने कहा कि 1,84,404 और जांच की गई जिससे महाराष्ट्र में अब तक की गई कुल जांच की संख्या बढ़कर 2,03,43,123 हो गई है। साथ ही, दिन के दौरान कुल 37,821 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिससे महाराष्ट्र में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 24,95,315 हो गई।

ये भी पढ़ेंः राजकोट: वैक्सीन के बदले दिए जा रहे महंगे गिफ्ट, टीकाकरण बढ़ाने के लिए निकाली गई अनोखी तरकीब

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 April 2021 at 09:49 IST