अपडेटेड 21 March 2023 at 22:53 IST
Akshay Kumar ने नई फिल्म की रिलीज डेट का किया ऐलान, यूजर्स ने कहा ‘फिर से रीमेक’
Akshay Kumar ने अपनी नई फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उसकी रिलीज डेट का ऐलान किया है। उनकी फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।
Akshay Kumar new Movie: अक्षय कुमार के लिए साल 2022 बहुत अच्छा नहीं रहा था। साल 2023 की शुरुआत भी उनके लिए कुछ खास नहीं रही है। पिछले साल उनकी बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप रही थी। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सेल्फी भी दर्शकों को लुभाने में नाकाम साबित रही। इसी बीच बॉलीवुड खिलाड़ी ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है।
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट भी बताई है। अक्षय कुमार फिल्म 'सोरारई पोटरु' के रीमेक में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
इसी साल रिलीज होगी अक्षय की फिल्म
अक्षय कुमार ने फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें उनकी परछाई नजर आ रही है। एक हवाई जहाज भी उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परेश रावल और राधिका मदान लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगरा कर रहे हैं। यह फिल्म इसी साल 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, “हम उड़ान भरने के लिए तैयार हैं।” फिलहाल फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया गया है, इसीलिए प्रोजेक्ट को प्रोडक्शन नंबर 27 का नाम दिया गया है। फिल्म के पोस्टर पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ यूजर्स अक्षय की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि अक्षय कुमार को ओरिजनल फिल्म पर काम करना चाहिए। यह फिल्म तमिल फिल्म ‘सोरारई’ पोटरु’ का हिंदी रीमेक है और फैंस कह रहे हैं कि वो पहले ही यह फिल्म देख चुके हैं।
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में
अक्षय कुमार की साल 2022 में कई फिल्में रिलीज हुई थी। ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षाबंधन’, ‘रामसेतु’ और ‘रक्षाबंधन’ को दर्शकों ने नकार दिया था। ‘सोरारई पोटरु’ के अलावा अक्षय 'बड़े मियां छोटे मियां', 'ओएमजी 2', 'कैप्सूल गिल' और 'हेरा फेरी 3' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। इसके अलावा अक्षय मराठी फिल्म Vedat Marathe Veer Daudle Saat में भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Published By : Mohit Jain
पब्लिश्ड 21 March 2023 at 22:53 IST