अपडेटेड 9 September 2024 at 11:13 IST

हिट फिल्म को तरसे अक्षय ने खेला मास्टरस्ट्रोक! इस डायरेक्टर संग अनाउंस की फिल्म, ब्लॉकबस्टर पक्की?

Akshay Kumar New Film: अक्षय कुमार ने आज अपने बर्थडे पर अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया है जिसका नाम 'भूत बंगला' है। इसे देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

अक्षय कुमार और प्रियदर्शन | Image: X

Akshay Kumar New Film: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार पिछले तीन साल से एक सोलो हिट देने को तरस रहे हैं। आखिरी बार 2021 में ‘सूर्यवंशी’ के रूप में उन्होंने सुपर हिट फिल्म दी थी। हालांकि, अब लग रहा है कि खिलाड़ी कुमार के हिट करियर का सूखा खत्म होने वाला है। जी हां, आज यानि 9 सितंबर को अपने बर्थडे के मौके पर उन्होंने एक फिल्म अनाउंस की है जिसे देख फैंस बोल रहे हैं कि ‘अब ब्लॉकबस्टर पक्का’।

अक्की ने एक दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए हिंट दिया था कि अपने बर्थडे पर वो अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं। और आज जिस फिल्म को अनाउंस करते हुए उन्होंने पोस्ट किया है, उसे देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आखिर ऐसा क्या है इस फिल्म में कि आते ही ट्रेंड करने लगा, आइए जान लेते हैं।

अक्षय कुमार 14 साल बाद कर रहे प्रियदर्शन के साथ कमबैक

अक्षय कुमार ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर डाला है जो देखने में एक हॉरर-कॉमेडी लग रही है। एक्टर ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए इसका टाइटल भी अनाउंस कर दिया है। इस फिल्म का नाम है ‘भूत बंगला’ जिसका निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं।

बता दें कि ये वहीं प्रियदर्शन हैं जिन्होंने अक्षय के साथ ‘हेरा फेरी’, ‘दे दना दन’, ‘खट्टा मीठा’, ‘भूल भुलैया’, ‘भागम भाग’ और ‘गरम मसाला’ जैसी आइकॉनिक फिल्में दी हैं। अब पूरे 14 साल बाद ये हिट कॉम्बो एक फिल्म लेकर आ रहा है, ऐसे में सोशल मीडिया पर आग तो लगनी ही थी।

अक्षय कुमार और प्रियदर्शन बना रहे ‘ब्लॉकबस्टर’?

जबसे अक्की ने इस फिल्म को अनाउंस किया है, तबसे ही सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड करने लगी है। अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी फैंस के बीच सुपर डुपर हिट है, ऐसे में लोगों का उत्साह सातवें आस्मां पर है। फैंस फिर से बड़े पर्दे पर ‘हेरा फेरी’ और ‘भूल भुलैया’ जैसा मैजिक रीक्रिएट होने की उम्मीद कर रहे हैं। साथ ही, फैंस ये भी आस लगाकर बैठे हैं कि शायद इसी के साथ अक्षय कुमार बैक-टू-बैक फ्लॉप के बाद कोई हिट फिल्म दे दे जिसके लिए वो सालों से तरस रहे हैं।

ये भी पढे़ंः घड़ी में 8 बजते ही... आलोक नाथ पर हिमानी शिवपुरी का बड़ा खुलासा, बताया कितने संस्कारी थे 'बाबूजी'

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 9 September 2024 at 11:13 IST