अपडेटेड 17 December 2025 at 13:59 IST
Viral: हाथ में थाली, हवन कुंड... अलीबाग वाले घर से धुरंधर के 'रहमान डकैत' अक्षय खन्ना का वीडियो वायरल, कौन-सी पूजा करते दिखे एक्टर?
Akshaye Khanna: 'धुरंधर' की जबरदस्त सफलता के बीच अक्षय खन्ना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो हवन करते दिखाई दे रहे हैं।
Akshaye Khanna: बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज 'धुरंधर' (Dhurandhar) को लेकर सुर्खियों में हैं। फैंस उनके निभाए किरदार रहमान डकैत (Rehman Dakait) की तारीफ करते नहीं थक रहे। खासतौर पर fa9la गाने में उनका डांस स्टेप ट्रेंड सा बन चुका है। इस बीच अक्षय की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वो हवन करते नजर आ रहे हैं।
फिल्म की सफलता के बीच अक्षय खन्ना मीडिया की चकाचौंध से दूरी बनाए हुए हैं और अलीबाग वाले घर में अपना समय बिता रहे हैं। उन्होंने इसी घर में वास्तु शांति हवन कराया।
एक्टर के हवन करने की दिखी झलक
पुजारी शिवम म्हात्रे ने इस हवन का वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने मराठी में लिखा, 'अभिनेता अक्षय खन्ना के घर पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य मिला। उनके शांत स्वभाव, सादगी और सकारात्मक ऊर्जा ने इस अनुभव को और खास बनाया।'
पुजारी ने एक्टर की तारीफों के बांधे पुल
उन्होंने आगे तारीफ करते हुए कहा कि अक्षय खन्ना फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग की 'क्लास' हैं। उन्होंने 'छावा' में दमदार और असरदार रोल से दर्शकों का ध्यान खींचा। उसके बाद 'धुरंधर' में उनका शार्प कैरेक्टर देखने को मिला। 'दृश्यम 2', 'सेक्शन 375' जैसी हर फिल्मों में उनकी एक्टिंग एक अलग ऊंचाई पर पहुंची है। यही वजह है कि एक्टर ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक स्पेशल जगह बनाई है।
'धुरंधर' के 12वें दिन का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट Sacnilk के मुताबिक, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने दूसरे मंगलवार (12वें दिन) को 30.00 करोड़ रुपये का धुआंधार कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 411.25 करोड़ रुपये हो चुका है। अनुमान है कि फिल्म वीकेंड तक 500 करोड़ क्लब में एंट्री मार लेगी। वहीं दुनियाभर में इसने अब तक 623.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
‘धुरंधर’ पार्ट 2 अगले साल होगी रिलीज
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी 'धुरंधर' में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, सारा अर्जुन अहम रोल में हैं।
फिल्म की स्टोरी, स्पाई और थ्रिलर लोगों को स्क्रीन से बांधे रखने में सफल हो रहा है। इसका रनटाइम 3 घंटे 34 मिनट का है और इसे A सर्टिफिकेट मिला है। 200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने महज 12 दिनों में कुल 411.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। मेकर्स इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी लाने की तैयारी में हैं, जो कि 19 मार्च 2026 में रिलीज होगा।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 17 December 2025 at 13:51 IST