अपडेटेड 1 February 2025 at 08:35 IST

सैफ मामले से 'बर्बाद' हुई इस आदमी की जिंदगी! शादी टूटी, नौकरी भी छूटी; अब मदद के लिए आगे आया ये शख्स

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में मुंबई पुलिस ने पहले एक गलत आदमी को पकड़ लिया था जिसने आरोप लगाया कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो चुकी है।

आकाश कनौजिया की किसने की मदद | Image: ANI

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में मुंबई पुलिस ने पहले एक गलत आदमी को पकड़ लिया था। उन्होंने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से आकाश कनौजिया (31) को हिरासत में ले लिया था। हालांकि, बाद में आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को गिरफ्तार करने के बाद उसे छोड़ दिया गया।

मुंबई पुलिस की सूचना के बाद 18 जनवरी को रेलवे सुरक्षा बल ने दुर्ग स्टेशन पर आकाश को पकड़ा था। अब वो रिहा हो चुका है लेकिन उसका आरोप है कि पुलिस हिरासत में लिए जाने के कारण उसकी जिंदगी बर्बाद हो चुकी है। उसने बीते दिनों मीडिया से बातचीत में अपनी आपबीती सुनाई थी जिसके बाद एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने उसकी मदद करने का फैसला किया है।

आकाश कनौजिया की किसने की मदद?

आकाश का दर्द सुनने के बाद मुंबई स्थित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्टिविस्ट फैजान अंसारी का दिल पिघल गया है जिन्होंने वित्तीय मदद के तौर पर उन्हें 11 हजार रुपये दिए हैं। उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक घटना ने उन्हें इतने दुख पहुंचाए हैं। फैजान ने आकाश की शादी का खर्चा उठाने का भी वादा किया है। 

सैफ मामले में हिरासत में लिए जाने से ‘बर्बाद’ हुई जिंदगी

गौरतलब है कि कनौजिया ने पीटीआई से बातचीत में दावा किया था कि कैसे मुंबई पुलिस की एक गलती ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। उसने कहा कि “वे नहीं देख पाए कि मेरी मूंछें हैं जबकि सीसीटीवी में दिख रहे इंसान की नहीं हैं। मुंबई पुलिस की टीम ने मेरे साथ भी मारपीट की”। उसने बताया कि इस घटना के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया। वो गिरफ्तारी वाले दिन लड़कीवालों से मिलने जा रहा था लेकिन अब उन्होंने भी रिश्ता तोड़ दिया है। 

आकाश ने आगे कहा- "मैं सैफ अली खान के घर के बाहर खड़े होकर नौकरी ढूंढने की कोशिश करूंगा क्योंकि उनपर हुए हमले के बाद मेरा सबकुछ लुट गया”। 

ये भी पढे़ंः नौकरी छूटी, शादी टूटी, अब सैफ के घर के बाहर.... हिरासत में लिए गए युवक का पुलिस पर फूटा गुस्सा, पूछा- मूंछें भी नहीं दिखीं?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 February 2025 at 08:35 IST