अपडेटेड 30 April 2025 at 14:13 IST

Raid 2 Advance Booking: अजय देवगन की 'रेड 2' ने रिलीज से पहले कमाए करोड़ों, एडवांस बुकिंग में अक्षय की 'केसरी 2' को पछाड़ा

अजय की इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2018 में आया था, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फैंस लंबे समय से फिल्म के सीक्वल के इंतजार में थे।

Follow :  
×

Share


A poster of Raid 2. | Image: IMDb

Raid 2 Advance Booking: अमय पटनायक बन अजय देवगन एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं। अजय और रितेश की अपकमिंग फिल्म 'रेड 2' की रिलीज में अब 24 घंटे से भी कम समय रह गया है। ऐसे में फैंस इस फिल्म के बेसब्री से इंतजार में है। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म करोड़ों का कारोबार कर चुकी है। इसके साथ ही अजय देवगन की फिल्म ने इस मामले में अक्षय कुमार की 'केसरी 2' को धूल चटा दी है।

1 मई 2025 को 'रेड 2' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अजय की इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2018 में आया था, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फैंस लंबे समय से फिल्म के सीक्वल के इंतजार में थे, जो आखिरकार खत्म होने जा रहा है।

एडवांस बुकिंग में ऐसा है 'रेड 2' का हाल

रिलीज से पहले अजय देवगन की फिल्म ने एडवांस बुकिंग ने बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचा दी है। दर्शकों में 'रेड 2' को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि एडवांस बुकिंग में ही फिल्म खूब नोट छापती नजर आ रही है। रेड 2 ने ब्लॉक सीट बुकिंग के साथ कुल मिलाकर 4.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला है।

इसके साथ ही इसने 'केसरी 2' को भी पीछे छोड़ दिया। एडवांस बुकिंग में अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ महज 1.9 करोड़ रुपये ही जुटा पाई थी।

अजय की फिल्म को मिलेगी शानदार ओपनिंग? 

एडवांस बुकिंग में 'रेड 2' के शानदार आंकड़े देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग करेगी। पहले दिन फिल्म डबल डिजिट में भी कमा सकती है, जो फिल्म की बेहतरीन शुरुआत होगी।

'केसरी 2' की कमाई पर पड़ सकता है असर

'रेड 2' ऐसे समय में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है जब सलमान खान की सिकंदर तो बुरी तरह पिट गई। हालांकि सनी देओल की जाट ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कलेक्शन किया। वहीं, 'केसरी 2' भी 12 दिनों में 70 करोड़ के ज्यादा का कारोबार करने में कामयाब हुई है। ऐसे में सबकी नजरें अब 'रेड 2' पर टिकी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फिल्म के रिलीज होने से अक्षय की मूवी की कमाई पर असर पड़ेगा।  

इससे पहले 'रेड 2' के आए ट्रेलर को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस बार फिल्म में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर नजर आएंगी। वहीं, रितेश देशमुख विलेन के रोल में दिखेंगे। देखना होगा कि अमय पटनायक बन अजय देवगन इस बार दर्शकों का दिल जीतने में कितना कामयाब हो पाते हैं? फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं, ये भी देखना दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़ें: मेलबर्न कॉन्सर्ट में नेहा कक्कड़ ने बहाए थे घड़ियाली आंसू? रैपर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 30 April 2025 at 14:13 IST