अपडेटेड 27 July 2021 at 15:05 IST
ऐश्वर्या राय ने पति अभिषेक बच्चन के बारे में किए कई खुलासे, बताई खास बात
ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में अभिषेक बच्चन के साथ अपने "सफल" मैरिड लाइफ के बारे में खुलासा किया । साथ ही कई छोटी-छोटी बातों को शेयर किया।
खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन, जो आज भी बॉलीवुड में खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। हाल में ऐश्वर्या राय ने वोग को दिए एक इंटरव्यू में अपने पति अभिषेक बच्चन के बारे में कई खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने अपने पति की तारिफ की और खास बात भी बताया, जिसे वो अपने पति में ज्यादा पसंद करती हैं। इतना ही नहीं इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने हैप्पी मैरिड लाइफ के बारे में भी बताया कि कैसे अभिषेक के साथ उनकी मैरिड लाइफ सफल है।
हैप्पी मैरिड लाइफ के बारे में ऐश्वर्या ने की खुल कर बात
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे। यह शादी बच्चन निवास प्रतीक्षा में एक निजी समारोह में आयोजित किया गया था। 14 साल से एक साथ रहने वाला यह हैप्पी कपल अभी भी मजबूत हो रहा है। ऐश्वर्या और अभिषेक की एक बेटी भी है, जिसका नाम आराध्या है। इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने अपने पति के बारे में 'छोटी-छोटी बातें' के बारे में खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि मुझे अच्छा लगता है कि अभिषेक एक अच्छे व्यवहार वाले, शिष्ट लड़के है। वह कूल हैं, पागल है, सख्त है, जिस तरह से सभी पुरुष हैं। वो सिर्फ जीवन को गले लगाते हैं। वे हमेशा कहते हैं कि भरोसा रखो। वे हर चीज को संजो कर रखते हैं। अपने अनुभव को भी हमेशा संजोंते हैं। वो सबसे अच्छे दोस्त हैं, जो हमेशा बातों को समझते हैं और साथ निभाते हैं।
ये भी पढ़ें- Raj Kundra Case: शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे को मिली राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत
जल्द आयेंगी फिल्म पोन्नियिन सेलवन में नजर
ऐश्वर्या राय की काम की बात करें तो अभिनेत्री फिल्म पोन्नियिन सेलवन में नजर आने वाली हैं। उन्होंने खुद 19 जुलाई को सोशल मीडिया के जरिए इस खबर की घोषणा की। यह फिल्म तमिल भाषा का महाकाव्य ऐतिहासिक नाटक कल्कि कृष्णमूर्ति के इसी नाम के 1995 के उपन्यास पर आधारित है।
बता दें कि पोन्नियिन सेलवन से लगभग चार साल बाद ऐश्वर्या राय न् फिल्म उद्योग में वापसी की है। ऐश्वर्या के अलावा इस फिल्म में विक्रम, कार्थी, तृषा, जयराम, जयम रवि और ऐश्वर्या लक्ष्मी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। प्रभु, सरथकुमार, विक्रम प्रभु और शोभिता धूलिपाला भी सहायक भूमिकाओं में होंगे। फिल्म दक्षिण के एक शक्तिशाली राजा की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी ।
Published By : Ashwani Rai
पब्लिश्ड 27 July 2021 at 15:05 IST