अपडेटेड 18 May 2025 at 19:45 IST
Cannes में इस साल नहीं दिखेगा ऐश्वर्या राय का जलवा? पति अभिषेक बच्चन संग शादी में 'कजरा रे' पर डांस करती दिखीं
Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय का शादी से एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ 'कजरा रे' पर डांस करती दिख रही हैं।
Aishwarya Rai Bachchan: कान्स फिल्म फेस्टिवल शुरू हो चुका है और हर साल की तरह इस साल भी फैंस बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन की रेड कार्पेट अपीयरेंस का दिल थामकर इंतजार कर रहे थे। हालांकि, अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें देवदास स्टार को अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ एक शादी अटेंड करते हुए देखा जा सकता है।
ये वीडियो खुद मशहूर सिंगर राहुल वैद्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है जिसमें वो आइकॉनिक सॉन्ग ‘कजरा रे’ गाते हुए नजर आ रहे हैं। उनके बगल में खड़े थे अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या जो गाने की धुनों पर थिरकते हुए नजर आ रहे थे।
‘कजरा रे’ पर डांस करता नजर आया बच्चन परिवार
ये वीडियो किसी शादी का लग रहा है जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन वाइट साड़ी में कहर ढा रही थीं। उनके साथ साथ उनके पति और बेटी ने भी वाइट एथनिक आउटफिट्स पहने थे। तीनों एक साथ ढोल पर थिरकते हुए देखे जा सकते हैं। तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक और ऐश्वर्या को इस तरह साथ में यूं एंजॉय करते देखकर फैंस का भी दिल खुश हो चुका है।
राहुल वैद्य ने अपने इस लाइव परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा- “सबसे हंबल रॉकस्टार अभिषेक बच्चन और सबसे सुंदर ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ कजरा रे”।
कान्स 2025 में नहीं जाएंगी ऐश्वर्या राय बच्चन?
ऐश्वर्या राय बच्चन को ‘कान्स की रानी’ कहा जाता है जो 2002 से ही इस फिल्म फेस्टिवल की शान बढ़ाती रही हैं। यही कारण है कि फैंस हर साल उनके कान्स लुक को देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हर साल ऐश्वर्या का रेड कार्पेट लुक किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाता है। हालांकि, अब एक्ट्रेस को शादी में देखने के बाद फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या वो इस साल कान्स जाएंगी भी या नहीं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 May 2025 at 19:45 IST