अपडेटेड 20 September 2024 at 11:08 IST

इस एक्टर को नमस्ते कर रहीं थी ऐश्वर्या राय, बेटी ने दोनों हाथों से छूए पैर, दिल जीत रहा VIDEO

ऐश्वर्या राय ने दुबई में हुए SIIMA 2024 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता। इस खास मौके पर उनकी बेटी ने कन्नड सुपरस्टार शिवा राजकुमार का पैर छूकर दिल जीता।

Follow :  
×

Share


ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने जीता दिल | Image: Instagram

Aishwarya Rai Daughter Video: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक ऐश्वर्या राय इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। दुबई में हुए SIIMA 2024 अवार्ड्स शो का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देख सकते हैं कि जैसे ही ऐश्वर्या को निर्देशक मणिरत्नम की 'पोन्नियम सेल्वम' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला उनकी बेटी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जैसे ही ऐश्वर्या स्टेज से उतरीं, आराध्या ने दौड़कर मां को गले लगा लिया। इस बीच एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखकर फैंस ऐश्वर्या राय की बेटी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके संस्कार की सराहना हो रही है।

दुबई में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलने के बाद ऐश्वर्या राय बेहद खुश दिखीं। इस खास मौके पर उन्हें वहां मौजूद कई दिग्गज कलाकारों ने शुभकामनाएं दी। साउथ सिनेमा के सुपर स्टार एक्टर शिवा राजकुमार भी ऐश्वर्या के पास पहुंचे और एक्ट्रेस को बधाई दी। इस दौरान ऐश्वर्या ने दोनों हाथ जोड़कर उनका अभिनंदन किया। मां को ऐसा करते देख पलक झपकते ही उनकी बेटी आरध्या ने जो किया वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

ऐश्वर्या राय की बेटी ने जीता दिल

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार शिवा राजकुमार और ऐश्वर्या राय बातचीत कर रहे थे। तभी स्टार एक्ट्रेस ने अपनी बेटी से उनका परिचय कराया और पलक झपकते ही आरध्या ने 62 वर्षीय एक्टर के दोनों हाथों से पैर छूकर फैंस का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर उनके इस जेस्चर की जमकर तारीफ हो रही है और साथ ही उन्हें ऐसा संस्कार देने के लिए ऐश्वर्या राय की भी प्रशंसा हो रही है।

बता दें कि ऐश्वर्या राय को आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' में त्रिशा, चियान विक्रम, कार्थी, जयराम रवि, शोभिता धूलिपाला और ऐश्वर्या लक्ष्मी के साथ देखा गया था। पिछले साल रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की खबरें चल रही हैं। इन अफवाहों को तब और बल मिला जब जुलाई में एक हाई-प्रोफाइल शादी में दोनों अलग-अलग पहुंचे। कुछ दिनों पहले दुबई में ऐश्वर्या राय के एक वीडियो ने सबका ध्यान खींचा जिसमें उनकी उंगलियों में वेडिंग रिंग नहीं दिखा था। इसके बाद से दोनों के बीच तलाक की खबरें और फैल रही है। हालांकि, इस मामले में ऐश्वर्या-अभिषेक ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। 

इसे भी पढ़ें: सचिन-गांगुली से लेकर कपिल-धोनी तक, अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने एक ही दिन में इतने रिकॉर्ड्स तोड़ दिए

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 20 September 2024 at 11:08 IST