अपडेटेड 30 September 2025 at 07:14 IST
Aishwarya Rai Video: ऐश्वर्या राय को देख रो पड़ी फैन, एक्ट्रेस ने कभी पोंछे आंसू तो कभी फेरा हाथ... मिनटों में वायरल हुआ वीडियो
ऐश्वर्या राय को देखकर जब एक फीमेल फैन रोने लगी तो एक्ट्रेस ने उसे दिल छू लेने वाले अंदाज में शांत करवाया। उन्होंने उस फैन से बात भी की। एक्ट्रेस के इस जेस्चर ने लोगों का दिल जीत लिया है और वो तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
Aishwarya Rai Bachachan: ग्लोबल आइकन और भारतीय सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन जब भी कैमरे के सामने आती हैं लाइमलाइट चुरा लेती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। लेकिन इस बार उन्होंने अपने लुक से नहीं, बल्कि अपने व्यवहार से दिल जीत लिया।
वायरल हो ही वीडियो में बॉलीवुड की आइकॉनिक एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की दरियादिली देखने को मिली। उन्होंने अपनी रोती हुई फीमेल फैन को गले लगाया और आंसू पोंछे। वीडियो 'क्वीन' के फैंस का दिल जीत रहा है।
बेटी संग पेरिस पहुंचीं ऐश्वर्या राय
दरअसल, एक्ट्रेस पेरिस फैशन वीक से पहले पेरिस पहुंचीं। हमेशा की तरह उन्हें अपनी लाडली आराध्या के साथ देखा गया। मां-बेटी की जोड़ी की खूबसूरती पर हर कोई फिदा हो गया। यही नहीं, इंटरनेट पर ऐश्वर्या के ‘बॉस लेडी’ लुक की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं।
ऐश्वर्या के ‘बॉस लेडी’ लुक पर टिकीं निगाहें
वायरल वीडियो में देखा गया कि ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ किसी बिल्डिंग से बाहर आती देखी गईं। उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ नेवी ब्लू ट्राउजर और ब्लेजर पहना था। साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला रखा हुआ था। वहीं दूसरी ओर फैंस की निगाहें आराध्या के आउटफिट पर भी टिकीं। आराध्या डेनिम जैकेट लुक के साथ बैगी डेनिम में दिखाई दिए।
एक्ट्रेस को देख रो पड़ी फैन फिर…
इस बीच, ऐश्वर्या राय से मिलने के लिए उनकी फैन सिक्योरिटी तोड़ उनसे मिलने पहुंच गई। एक्ट्रेस को देख वो अपने इमोशन पर काबू नहीं रख पाई और रोने लगी। इस दौरान 'ताल' एक्ट्रेस ने दरियादिली दिखाते हुए फैन को अपना टाइम दिया और उसके आंसू पोंछे। यही नहीं, उन्होंने फैन से कुछ बातें की और उसे शांत कराया। इसके बाद फैन संग फोटोज क्लिक कराईं। एक्ट्रेस का ऐसा जेस्चर देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
एक्ट्रेस के जेस्चर पर फिदा हुए फैंस
इस क्यूट मोमेंट को देख फैंस भावुक हो रहे हैं और ऐश्वर्या राय की प्रशंसा कर रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स ने उनके दयालु भाव की तारीफ की, तो कुछ ने दूसरे एक्टर्स को उनसे सीख लेने तक की हिदायत दी। वहीं कुछ ने कहा कि ऐश्वर्या ने अपने जेस्टर से दिल ही लूट लिया।
ऐश्वर्या राय बच्चन वर्कफ्रंट
ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' में देखा गया था। फिलहाल एक्ट्रेस अपने बेटी की परवरिश को ज्यादा प्रायोरिटी दे रही हैं। यही वजह है कि उन्हें ज्यादा प्रोजेक्ट्स में नहीं देखा जा रहा है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 30 September 2025 at 07:14 IST