अपडेटेड 5 January 2024 at 09:11 IST

Tripti Dimri के बाद 12th Fail की Medha Shankar बनीं नई नेशनल क्रश, रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस

Medha Shankar: '12th फेल' में अपनी एक्टिंग और सादगी से सबका दिल जीतने वाली मेधा शंकर नई नेशनल क्रश बन गई हैं।

Follow :  
×

Share


नई नेशनल क्रश एक्ट्रेस मेधा शंकर | Image: medhashankr/Instagram

Medha Shankar: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म '12th फेल' पिछले साल 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिसके बाद ये फिल्म 29 दिसंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की गई थी।  

स्टोरी में आगे पढ़ें…

  • '12th फेल' में मेधा शंकर
  • सादगी ने जीता ऑडियंस का दिल
  • बन गईं नई नेशनल क्रश

जैसे ही ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज की गई तो लोगों ने इसे काफी पसंद किया। फिल्म में एक्टर विक्रांत मैसी की एक्टिंग को तो पसंद किया ही गया लेकिन उनके अलावा फिल्म के जिस किरदार ने लोगों का दिल जीता वह श्रद्धा जोशी का किरदार था।  

नई नेशनल क्रश मेधा शंकर

जी हां, '12th फेल' में श्रद्धा जोशी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि हर कोई उनके बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड है। डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म में श्रद्धा जोशी की भूमिका को निभाने वालीं एक्ट्रेस मेधा शंकर हैं। जिन्होंने अपने इस किरदार से इतनी लाइमलाइट बटोरी कि अब फैंस उन्हें नया नेशनल क्रश बता रहे हैं।

तृप्ति डिमरी को छोड़ा पीछा

हालांकि कुछ वक्त पहले रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में नजर आईं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को भी नेशनल क्रश का तबका मिल चुका है, लेकिन मेधा शंकर ने '12th फेल' में अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी को अपना मुरीद बना दिया है।

वर्कफ्रंट

इस फिल्म में मेधा काफी सिंपल नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की इस सादगी पर फैंस का दिल आ गया और वह नई नेशनल क्रश बन गईं। वहीं, बतौर एक्ट्रेस मेधा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत डॉक्यूमेंट्री 'सदैव आपके साथ' से की थी। इसके बाद उन्हें 'शादीस्थान और 'मैक्स मिन और मेवजाकी' में देखा गया था। एक्ट्रेस टीवी सीरीज 'दिल बेकरार' में भी नजर आ चुकी हैं। 

ये भी पढ़ें : Salaar BO Day 14: बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पर रही Prabhas की फिल्म की रफ्तार, हर दिन घट रहा कमाई का आंकड़ा

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 5 January 2024 at 09:11 IST