अपडेटेड 17 January 2025 at 00:08 IST
सैफ पर हमले के बाद बहन सबा पटौदी ने कहा: घटना से स्तब्ध हूं, लेकिन अपने भाई पर गर्व है
सबा पटौदी ने सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह ‘‘स्तब्ध’’ हैं, लेकिन उन्हें अपने बड़े भाई पर गर्व है।
आभूषण डिजाइनर सबा पटौदी ने सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह ‘‘स्तब्ध’’ हैं, लेकिन उन्हें अपने बड़े भाई पर गर्व है कि उन्होंने हमलावर से अपने परिवार की रक्षा की।
अभिनेता पर बुधवार देर रात ढाई बजे बांद्रा स्थित सतगुरु शरण इमारत में उनके अपार्टमेंट में एक हमलावर ने चाकू से कई वार किए, जिसमें वह घायल हो गए। हालांकि, एक आपातकालीन सर्जरी के बाद सैफ (54) की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सबा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं इस पागलपन भरी घटना से स्तब्ध हूं, लेकिन मुझे आप पर गर्व है भाईजान। परिवार की देखभाल करना और मजबूती से खड़े रहना अब्बा को बहुत गर्व महसूस कराएगा। मैं हूं। जल्द ठीक हो जाओ। जल्द ही आपसे मिलूंगी।’’
सबा ने सैफ के साथ बचपन की एक तस्वीर भी साझा की। सबा (49), अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी की मंझली संतान हैं। उनकी छोटी बहन अभिनेत्री सोहा अली खान हैं।
पुलिस ने घटना के सिलसिले में ‘‘हत्या या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ सशस्त्र डकैती’’ का मामला दर्ज किया है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 17 January 2025 at 00:08 IST