अपडेटेड 24 February 2025 at 14:53 IST

Akshay Kumar के बाद सास संग महाकुंभ पहुंचीं Katrina Kaif, संतों का लिया आशीर्वाद; सादगी से फिर जीता दिल

प्रयागराज पहुंचने के बाद कैटरीना कैफ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपनी सादगी से कैटरीना एक बार फिर फैंस का दिल जीतती नजर आ रही हैं।

Follow :  
×

Share


Katrina Kaif in Mahakumbh | Image: X

Katrina Kaif in Mahakumbh: प्रयागराज में जारी भव्य-दिव्य और अलौकिक महाकुंभ अब अपने समापन की ओर है। इससे पहले बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स का भी महाकुंभ में पहुंचने का सिलसिला जारी है। आज (24 फरवरी) को पहले एक्टर अक्षय कुमार ने संगम पहुंचकर वहां पवित्र डुबकी लगाई। उनके बाद अब एक्ट्रेस भी महाकुंभ पहुंच गई हैं।

कैटरीना कैफ थोड़ी देर पहले ही प्रयागराज पहुंची हैं। इस दौरान एक्ट्रेस के साथ उनकी सास और विक्की कौशल की मां भी मौजूद रहीं।

सिंपल लुक से फिर जीता फैंस का दिल

प्रयागराज पहुंचने के बाद कैटरीना कैफ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह पीच कलर का सूट पहने बेहद ही सिंपल लुक में नजर आ रही हैं। अपनी सादगी से कैटरीना एक बार फिर फैंस का दिल जीतती नजर आ रही हैं।  

स्वामी चिदानंद सरस्वती का लिया आशीर्वाद

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने महाकुंभ में परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। 

महाकुंभ पहुंचने पर कैटरीना कैफ ने कहा, "मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस बार यहां आ सकी। मैं वास्तव में बहुत खुश और आभारी हूं। मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। मुझे यहां की ऊर्जा, सुंदरता और हर चीज का महत्व पसंद है। मैं यहां पूरा दिन बिताने के लिए उत्सुक हूं।"

कैटरीना से पहले उनके पति और बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल भी महाकुंभ में आ चुके हैं। फिल्म 'छावा' के लिए आशीर्वाद लेने विक्की यहां आए थे और उन्होंने संगम में डुबकी भी लगाई थीं।

अक्षय कुमार ने भी लगाई संगम में डुबकी

वहीं, इससे पहले आज (23 फरवरी) ही अक्षय कुमार ने प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान वह यूपी सरकार की व्यवस्थाओं की भी तारीफ करते नजर आए। अक्षय ने कहा कि बहुत ही मजा आया। बहुत बढ़िया इंतजाम है। इतने अच्छे इंतजाम के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।

उन्होंने पिछले कुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे अभी भी याद है कि साल 2019 में जब पिछला कुंभ हुआ था तो लोग गठरी लेकर आते थे। अब तो बड़े-बड़े लोग- अडानी, अंबानी समेत बड़े-बड़े एक्टर्स आ रहे हैं। जिस हिसाब से महाकुंभ में इंतजाम किया गया है ये बहुत-बहुत ही शानदार है। मैं सभी पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों का हाथ जोड़कर धन्यवाद करता हूं।

यह भी पढ़ें: Box Office: 3 दिनों में 'मेरे हसबैंड की बीवी' की निकली हवा, अर्जुन की एक और फ्लॉप फिल्म; 10 दिन में 'छावा' 400 करोड़ के करीब

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 24 February 2025 at 14:53 IST