अपडेटेड 27 March 2025 at 23:31 IST
Disha Salian Case: 'आदित्य ठाकरे का हो नार्को टेस्ट', बेटी के लिए न्याय की गुहार लगा रहे सतीश सालियान ने अब उठाई ये मांग
सतीश सालियान ने कहा कि मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं, लेकिन आदित्य ठाकरे, सूरज पंचोली, डिनो मोरिया का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए।
Disha Salian Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत अब तक पहेली बनी हुई है। इस बीच दिशा के पिता सतीश सालियान ने अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए फिर जंग छेड़ दी। उन्होंने नए सिरे से CBI जांच के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का रूख किया है। इस बीच अब सतीश सालियान ने आदित्य ठाकरे के साथ कई लोगों का नार्को टेस्ट कराने की मांग मुंबई पुलिस से की है।
दिशा सालियान की मौत 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में एक ऊंची इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने से संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। दिशा का परिवार आज भी यह मानता है कि उनकी मौत हत्या थी और मामले में न्याय की मांग कर रहा है।
सतीश सालियान ने सुरक्षा की मांग की
गुरुवार (27 मार्च) को दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान और उनके वकील नीलेश ओझा ने मुंबई पुलिस की ज्वाइंट सीपी क्राइम ब्रांच लखमी गौतम से मुलाकात की। ANI से बात करते हुए सतीश सालियान ने बताया कि मुंबई पुलिस के अधिकारियों से मैंने अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग की। मैंने खुद और अपने सहयोगियों की सुरक्षा की मांग की। केस से जुड़े जो भी गवाह हैं, उनकी सुरक्षा होनी चाहिए।
'आदित्य ठाकरे- सूरज पंचोली और डिनो मोरिया का हो नार्को टेस्ट'
उन्होंने ये भी कहा कि मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं, लेकिन आदित्य ठाकरे, सूरज पंचोली, डिनो मोरिया का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए। सभी आरोपियों का टेस्ट किया जाना चाहिए।
सतीश सालियान ने कहा कि वह (महा विकास अघाड़ी) ढाई साल तक सत्ता में थे। उन्होंने जांच के लिए एक SIT लगाई गई, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। फिर, मुझे यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमें निश्चित रूप से न्याय मिलेगा। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मेरी बेटी अपना आधा काम ही कर पाई। मुझे (आरोपियों को) सजा देकर इसे अंतिम रूप देना है। किसी ने मुझ पर दबाव बनाने का प्रयास नहीं किया।
याचिका पर बॉम्बे HC में होनी है सुनवाई
वहीं, सतीश सालियान की याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुनवाई भी होनी है। कोर्ट ने इसके लिए 2 अप्रैल 2025 की तारीख तय की है। सतीश सालियान ने अपने वकील के जरिए यह याचिका दायर की थी। सतीश सालियान ने याचिका में गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाए, जिसके चलते 5 साल बाद ये मामला फिर चर्चाओं में आ गया है। उन्होंने कहा कि दिशा के साथ मारपीट और बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने यह भी दावा किया कि कुछ प्रभावशाली राजनीतिक लोगों ने मामले को दबाने की साजिश रची। उन्होंने इस केस की CBI से नए सिरे से जांच कराने की मांग की है। साथ ही पूर्व CM उद्धव ठाकरे के बेटे और UBT विधायक आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज करने की भी मांग की है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 27 March 2025 at 23:31 IST