अपडेटेड 29 July 2021 at 17:04 IST
तमिल रीमेक 'Thadam' में नजर आएंगे आदित्य रॉय कपूर; डबल रोल से फैंस का करेंगे मनोरंजन
बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर तमिल फिल्म 'थडम' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे।
बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर एक दिलचस्प प्रोजेक्ट के साथ अपने फैंस को इम्प्रेस करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आदित्य हिट तमिल फिल्म 'थडम' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन डेब्यू डायरेक्टर वर्धन केतकर करेंगे। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है। बता दें, फिल्म में आदित्य डबल रोल से अपने फैंस का दिल जीतेंगे।
आशिकी-2 स्टार आदित्य रॉय कपूर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। एक बयान में अपनी खुशी को साझा करते हुए उन्होंने कहा, "मैं इस तरह की एक दिलचस्प कहानी का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित और उत्साहित हूं। ओरिजिनल फिल्म मनोरंजक थी और उसने मुझपर एक अहम छाप छोड़ी। एक एक्टर के रूप में डबल रोल करने का मौका मिलना दुगनी तैयारी और चुनौती है और मैं इसे करने के लिए तैयार हूं। मैं इस रोमांचक थ्रिलर को जल्द ही पर्दे पर लाने के लिए भूषणजी, मुराद भाई और वर्धन के साथ सहयोग करने के लिए उत्सुक हूं।"
आपको बता दें, फिल्म इस साल सितंबर में शुरू होने की उम्मीद है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज और मुराद खेतानी के सिने 1 स्टूडियोज द्वारा किया जा रहा है। तमिल फिल्म 'थडम' का निर्देशन मागीज थिरुमेनी ने किया है और इसमें अरुण विजय ने डबल रोल निभाया है। साथ ही इस फिल्म में तान्या होप, स्मृति वेंकट और विद्या प्रदीप भी शामिल हैं। 'थडम' एक हत्या के मामले के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां पुलिस को दो संभावित संदिग्ध मिलते हैं, जो एक जैसे दिखते हैं लेकिन एक-दूसरे को नहीं जानते। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार और समर्थन मिला था। इस बीच, इस फिल्म के अलावा आदित्य संजना सांघी के साथ 'ओम: द बैटल' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में भी दिखाई देंगे।
Published By : Yashika Anand
पब्लिश्ड 29 July 2021 at 16:56 IST