अपडेटेड 16 June 2023 at 07:56 IST
Adipurush Review: शो देख निकले दर्शक,बोले- जय श्री राम, Blockbuster है फिल्म
Adipurush रिलीज हो गई है। तेलंगाना में सुबह 4 बजे प्रभास और कृति सेनन की प्रमुख भूमिका वाली मूवी जारी हुई।
Adipurush Review: आदिपुरुष का इंतजार खत्म हो गया है। तयशुदा डेट 16 जून को रिलीज हो गई है। ओपनिंग डे का रिस्पॉन्स उत्साहजनक है। सोशल प्लेटफॉर्म लोगों ने फिल्म को लेकर रिव्यू साझा किए हैं। लोग थिएटर से निकले तो होठों पर श्री राम का जाप और आंखों में महागाथा को देख लेने की चमक थी।
ट्रेड एनालिस्ट पहले ही कह चुके हैं 500 करोड़ में बनी फिल्म लागत से कहीं ज्यादा वसूल लेगी। ओपनिंग डे का आगाज भी इस पर मुहर लगाता है। 11 जून से एडवांस बुकिंग शुरू हुई और 12 करोड़ का बिजनेस कर लिया। नेशनल चेन पीवीआर ने हिंदी वर्जन के 1 लाख से ज्यादा टिकट बेच लिए।
PVR Inox के CEO Gautam Dutta ने इसे लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने पहले ही प्रिडिक्ट किया कि डे 1 में मूवी शानदार कमाई करेगी। उनके मुताबिक रिलीज से पहले ही फिल्म 80 से 85 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। वहीं ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने बताया कि सभी भाषाओं के लिए पहले दिन 50 करोड़ तक की कमाई कर ली गई है।
लोगों ने लगाए जय श्री राम के नारे
हॉल से निकले लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए और विजुअल इफेक्ट, एक्टिंग और सिनिमेटोग्राफी को आउटस्टैंडिंग बताया। लोगों के मुताबिक ये अद्भुत जर्नी थी श्री राम काल में। ज्यादातर ने कहा 'रोंगटे खड़े करने वाले थे फाइट सीन'।
एक यूजर ने लिखा है फिल्म धमाकेदार है, पूरी फिल्म में डायलॉग्स और सीन्स ऐसे हैं कि रोम-रोम झंकृत हो जाता है। प्रभास की एक्टिंग लाजवाब है बाकियों ने भी बेहतरीन काम किया है। वीएफएक्स भी शानदार है। सॉग्स भी अच्छे हैं। कुल मिलाकर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है।
एक यूजर ने लिखा है- मस्ट वॉच मूवी है। गाने बेहतरीन है। एक और यूजर हैं @_Athreyada_offl सिंगापुर से, इनके मुताबिक फिल्म शानदार है। एक इमानदार कोशिश है, जो पर्दे पर दिखती है। प्रभास जादूगर लगते हैं।
तोड़े एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक पीवीआर और INOX पर अब तक 5.5 लाख से अधिक टिकट्स बुक किए जा चुके हैं। Cinepolis का आंकड़ा आना अभी बाकी है। इसके अलावा अन्य सिनेमाघर और सिंगल स्क्रीन थियेटर्स का आंकड़ा भी इसमें शामिल नहीं है। एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड्स टूटने पर फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो रहे हैं।
अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग इस फिल्म को मिल सकती है। आदर्श का मानना है कि उनके लिए प्रभास, कृति सेनन और सैफ अहम हैं। उन्होंने कहा, "मेरे लिए रामायण अपने आप में बड़ा इमोशन है। बाकी सब चीजें गौण हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि ये हर भारतीय की भावनाओं को दर्शाने वाली फिल्म होगी।"
बन सकती है सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म
आदिपुरुष पहले दिन कितनी कमाई करेगी, इसको लेकर भी एक्सपर्ट्स अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। किसी का कहना है कि फिल्म को 40 से 50 करोड़ की बंपर ओपनिंग मिलेगी तो वहीं एक ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार सभी भाषाओं और विदेशों की कमाई जोड़ दी जाए तो यह फिल्म 80 से 100 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है। आदिपुरुष का भारत में सबसे बड़ी ओपनिंंग वाली फिल्म बनना अब लगभग तय हो गया है।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 16 June 2023 at 07:37 IST