अपडेटेड 24 May 2023 at 19:32 IST

अदा शर्मा ने क्यों कहा unexpected चीजें बेस्ट होती हैं? डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के लिए भी लिखा नोट

‘The Kerala Story’ के 200 करोड़ क्लब में शामिल होने पर Adah Sharma ने एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अनएक्सपेक्टेड चीजें बेस्ट होती हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने मेकर्स के लिए भी एक नोट लिखा है।

Follow :  
×

Share


Adah Sharna, Sudipto Sen, Vipul Amrutlal Shah | Image: self

Adah Sharma Instagram: अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने 200 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली है और अब फिल्म तेजी से 250 करोड़ के टार्गेट की ओर बढ़ रही है। यह साल 2023 की पहली फीमेल लीड (महिला प्रधान) फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई की। अदा शर्मा ने इसको लेकर एक पोस्ट किया और अपनी खुशी जाहिर की। 

अदा शर्मा ने फिल्म का पोस्टर और कुछ फोटोज शेयर किए। उन्होंने कहा, “लाइफ में Unexpected चीजें सबसे बेस्ट होती हैं क्योंकि उनसे आपको कोई उम्मीद नहीं होती।” साथ ही अदा शर्मा ने ऑडियंस को शुक्रिया भी कहा है। 

अदा ने मेकर्स के लिए लिखा नोट

अदा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर किए। कुछ फोटोज में वह फिल्म निर्माता विपुल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन के साथ नजर आ रही हैं तो वहीं एक फोटो में वह फैंस के साथ सेल्फी क्लिक करा रही हैं। अदा शर्मा ने जनता की भी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें फैंस ने अपने हाथों में कुछ पोस्टर्स लिए हुए हैं और बड़ी संख्या में लोग फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंच रहे हैं।

अदा ने मेकर्स के लिए लिखा, “विपुल सर ने स्टूडियो के सपोर्ट के बिना एक लड़की पर ट्रस्ट किया और जोखिम उठाया। उन्होंने कमांडो की भावना रेड्डी को शालिनी कृष्णन बनाकर अपना भरोसा दिखाया। सुदीप्तो सर ने फिल्म की रिसर्च के लिए 7 साल लगाए। सेट पर वे हमारे साथ हमेशा विनम्र रहे। चाहे कैसी भी परिस्थितियां रही, लेकिन वो सभी के साथ अच्छे से पेश आए।”

यह भी पढ़ें- आखिरकार The Kerala Story को स्क्रीनिंग के लिए पश्चिम बंगाल में मिला एक थियेटर, उमड़ी भीड़

फैंस दे रहे अदा शर्मा को शुभकामनाएं

अदा शर्मा के पोस्ट पर यूजर्स बढ़-चढ़कर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “कुछ फिल्में बनती हैं 200 करोड़ कमाने के लिए, यह फिल्म बनी है 200 करोड़ लोगों को जागरुक करने के लिए।” इसके अलावा फैंस फिल्म के 200 करोड़ क्लब में शामिल होने पर अदा शर्मा को शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- Adah Sharma ने जब दनादन सुनाया Periodic Table, यूजर्सं को याद आई अनन्या पांडे

Published By : Mohit Jain

पब्लिश्ड 24 May 2023 at 19:30 IST