अपडेटेड 8 April 2024 at 21:38 IST
एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति का गजब ट्रांसफॉर्मेशन, एक हफ्ते में घटाया 10 किलो वजन
Actress सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने फिल्म में एक पुलिसकर्मी की भूमिका निभाई है, इसके लिए एक्ट्रेस ने अपना 10 किलोग्राम वजन कम किया।
Suchitra Krishnamoorthi Loses 10kilos: अपकमिंग फिल्म 'डंक: वन्स बिटन ट्वाइस शाइ' में नजर आने वाली एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने फिल्म में एक पुलिसकर्मी की भूमिका निभाई है, इसके लिए एक्ट्रेस ने अपना 10 किलोग्राम वजन कम किया।
हैरानी की बात यह है कि यह वजन उन्होंने महज एक हफ्ते के अंदर घटाया।
फिल्म में तुषार कपूर, निधि अग्रवाल, विनय पाठक और शिविन नारंग भी हैं।
अभिनेत्री के शारीरिक परिवर्तन के बारे में बात करते हुए निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने कहा, "मैं वास्तव में उनके परिवर्तन को देख कर दंग रह गई।"
उन्होंने आगे कहा, "स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति उनका यह अनुशासित दृष्टिकोण न केवल कला के प्रति उनके समर्पण को रेखांकित करता है, बल्कि यह एक पुलिस वाले के कैरेक्टर को प्रामाणिक रूप से प्ले करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दिखाता है।''
'डंक: वन्स बिटन ट्वाइस शाइ' का निर्माण प्रेरणा अरोड़ा ने यूजेएस स्टूडियो और एस के जी एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर किया है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक जायसवाल ने किया है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 8 April 2024 at 21:38 IST