अपडेटेड 24 August 2024 at 21:51 IST

SDGM फिल्म में एक्टर विनीत कुमार सिंह की एंट्री, सनी देओल के साथ आएंगे नजर

'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'सांड की आंख' और अन्य फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता विनीत कुमार सिंह फिल्म 'एसडीजीएम' के कलाकारों में शामिल हो गए हैं, जिसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं।

Vineet Kumar Singh | Image: IANS

Vineet Kumar Singh: 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'सांड की आंख' और अन्य फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता विनीत कुमार सिंह फिल्म 'एसडीजीएम' के कलाकारों में शामिल हो गए हैं, जिसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं।

शनिवार को विनीत कुमार सिंह के जन्मदिन के अवसर पर, फिल्म के निर्माताओं ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए इसकी घोषणा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो, और आपका आने वाला साल शानदार हो। 'एसडीजीएम' फिल्म में आपका स्वागत है।

फिल्म की शूटिंग इस साल जून में शुरू हुई थी और मूवी के लिए दर्शकों में काफी उत्सुकता है। दर्शक यह देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि सनी देओल और 'रंगबाज' अभिनेता विनीत कुमार सिंह की जोड़ी पर्दे पर कैसा परफॉर्म करती है। फिल्म में रणदीप हुडा के साथ सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी अहम भूमिका में हैं।

प्रोडक्शन से जुड़े करीबी सूत्रों ने इस फिल्म की मनोरंजक कहानी होने संकेत दिया है, जिसमें दोनों अभिनेताओं को चुनौतीपूर्ण और आकर्षक भूमिकाओं में दिखाया जाएगा। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी ऋषि पंजाबी ने की है, और संगीत थमन एस ने तैयार किया है। माइथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने यह फिल्म बनाई है। यह सनी देओल के साथ विनीत सिंह का पहला प्रोजेक्ट है।

इस बीच, विनीत कुमार सिंह को उनकी हाल ही में रिलीज 'घुसपैठिया' में उनके प्रदर्शन के लिए काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। फिलहाल, वह अपने आगामी प्रोजेक्ट की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जिनमें 'सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव', 'रंगीन' और 'छावा' शामिल हैं।

विनीत अनुराग कश्यप की कल्ट-क्लासिक 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से सुर्खियों में आए थे, जिसमें उन्होंने सरदार खान (राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मनोज बाजपेयी अभिनीत) के बेटे दानिश खान और फैजल खान (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) के बड़े भाई की भूमिका निभाई थी।। उसके बाद विनीत सिंह ने अनुराग कश्यप के साथ 'अग्ली' और 'मुक्काबाज' जैसी फिल्मों में काम किया था। 

यह भी पढ़ें… रुबीना दिलैक ने 2024 साल में सीखी ये बातें, फैंस के साथ शेयर की लिस्ट

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 24 August 2024 at 21:51 IST