अपडेटेड 23 February 2024 at 20:59 IST

एक्टर Kunal Kemmu ने कैसे किया कश्मीर से मुंबई तक का सफर तय, पिता को लेकर कही ये बात

Dhol, Zakhmi जैसी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर कुणाल खेमू ने बताया कि कैसे उनके पिता ने राष्ट्रीय राजधानी में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में अभिनय सीखा था।

कुणाल खेमू ने पिता को लेकर कही ये बात | Image: Kunal Khemu instagram

Kunal Khemu Talk About Father's Struggle Days: 'गो गोवा गॉन', 'ढोल', 'जख्म', 'लूटकेस' और अन्य फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता कुणाल खेमू ने बताया कि उनके पिता रवि खेमू ने राष्ट्रीय राजधानी में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में अभिनय सीखा था।

एक्‍टर ने बताया कि 1990 में कश्मीरी पंडितों के पलायन के दौरान उनके परिवार ने कश्मीर छोड़ दिया था। उनके पिता का परिवार जम्मू चला गया और मां की तरफ के परिवार वाले दिल्ली चले गए।

एक्‍टर ने राज शामानी को अपने पॉडकास्ट में बताया, ''हम पलायन के दौरान वहां से चले गए थे। मेरे माता-पिता और मेरे अन्‍य परिवार वालों को इसका सामना करना पड़ा। मेरे पिता नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा गए, यह जानने के लिए कि क्‍या वह मुंबई जा सकते हैं। मेरे पिता उस समय श्याम बेनेगल के साथ काम कर रहे थे। उन्होंने 'यात्रा' 'भारत देखो' 'डिस्कवरी ऑफ इंडिया' तमाम तरह के शोज में काम किया।''

उन्होंने आगे कहा, "उसी समय, मेरे माता-पिता शो 'गुल गुलशन गुलफाम' कर रहे थे, जिसकी शूटिंग श्रीनगर में हुई थी। इसलिए वह यह देखने की कोशिश कर रहे थे कि क्या मुंबई में जीवन जीया जा सकता है और क्या यह पूरे परिवार के लिए फायदेमंद होगा।''

"आखिरकार हम मुंबई आ गए। मेरे परिवार के अन्य लोग अन्य स्थानों पर चले गए, मेरेे पिता की ओर का परिवार जम्मू चला गया और मां के तरफ के लोग दिल्ली चले गए।"

कुणाल 'मडगांव एक्सप्रेस' से निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म ने हाल ही में अपनी शूटिंग पूरी की है। 

यह भी पढ़ें… Astro Tips: रात में नाखून काटना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहता है शास्त्र और क्या होता है नुकसान

 

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 23 February 2024 at 20:59 IST