अपडेटेड 16 March 2024 at 19:46 IST

Kartik Aaryan ने खरीदी लग्जरी कार, नई SUV की कीमत कर देगी हैरान

Kartik Aaryan ने अपने कार कलेक्शन में रेंज रोवर की एसवी को ऐड किया है, जिसकी कीमत साढ़े पांच से 6 करोड़ के बीच की बताई जा रही है।

Follow :  
×

Share


कार्तिक आर्यन की नई SUV | Image: Instagram

Kartik Aaryan Buy New Car: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आए दिन किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बने रहते हैं। बीते दिनों ही एक्टर ने हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग शुरू की है। इस बीच कार्तिक आर्यन नई कार खरीदने को लेकर चर्चाओं में आ गई है, जिसकी कीमत सुनकर फैंस हैरान रह गए हैं।

जी हां, एक्टर कार्तिक आर्यन की कार कलेक्शन में एक और लग्जरी SUV की एंट्री हो गई है। उन्होंने लग्जरी गाड़ी खरीदी है। बताया जा रहा है कि कार्तिक ने अपने कार कलेक्शन में  रेंज रोवर की एसवी को ऐड किया है, जिसकी कीमत साढ़े पांच से 6 करोड़ के बीच की बताई जा रही है।

एक्टर ने की कार की पूजा

इसकी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है, जिसमें एक्टर को अपनी नई चमचमाती गाड़ी की पूजा करते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में कार्तिक और उनकी फैमिली को देखा जा सकता है। वह इस नई गाड़ी का स्वागत कर रहे होते हैं। इस दौरान कार्तिक को काले रंग की गाड़ी के सामने नारियल फोड़ते देखा गया।

बोले- हमारी रेंज थोड़ी बढ़ गई...

वहीं कार्तिक ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी इस नई कार के साथ एक तस्वीर फैंस के साथ साझा की है। इसमें एक्टर और उनका पेट डॉग नजर आ रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, "हमारी रेंज थोड़ी बढ़ गई है।"

लोगों ने यूं दी बधाई

सोशल मीडिया पर लोग कार्तिक आर्यन को नई कार खरीदने के लिए बधाई देते हुए नजर आने लगे। वहीं कुछ लोगों ने मजे भी लिए। एक यूजर ने लिखा, 'सेल्फ मेड स्टार'। दूसरे ने कहा, 'आप इसके हकदार है'। वहीं एक यूजर ने इस पर मजे लेते हुए कहा, 'लगता है भूल भुलैया 3 का एडवांस पेमेंट आ गया। बधाईयां।'

बता दें कि कार्तिक आर्यन गाड़ियों और बाइक्स के काफी शौकीन है। वैसे तो एक्टर के पास एक से बढ़कर एक कई शानदार गाड़ियां मौजूद हैं। बावजूद इसके वह लेटेस्ट कार को अपने कार कलेक्शन में शामिल करना चाहते हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन 'चंदू चैंपियन' में नजर आएंगे। इसके अलावा बीते दिनों ही उन्होंने 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग शुरू की है। इसमें कार्तिक के साथ विद्या बालन और तृप्ति डामरी नजर आएंगी। इसके अलावा कार्तिक के पास और भी कई प्रोजेक्ट्स हैं।

यह भी पढ़ें: 60 सेकेंड में बिके RRR के स्पेशल शो के सभी टिकट, डेढ़ साल बाद भी जापान में फिल्म का जबरदस्त क्रेज

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 14 March 2024 at 23:27 IST