अपडेटेड 3 April 2024 at 19:46 IST
जैकी श्रॉफ की 'टू जीरो वन फोर' में एक्टर अक्षय ओबेरॉय की एंट्री, निभाएंगे ये किरदार
Movie: फिल्म एक रोमांचक भारतीय जासूसी थ्रिलर होने का वादा करती है। फिल्म को रूस सहित मुंबई और कच्छ में शूट किया गया है।
Edited by:
Ruchi Mehra
एक्टर अक्षय ओबेरॉय | Image:
Instagram
Actor Akshay Oberoi: फिल्म 'फाइटर' में नजर आने वाले एक्टर अक्षय ओबेरॉय जैकी श्रॉफ अभिनीत अपकमिंग जासूसी थ्रिलर 'टू जीरो वन फोर' में एक आतंकवादी का किरदार निभाएंगे।
श्रवण तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक रोमांचक भारतीय जासूसी थ्रिलर होने का वादा करती है। फिल्म को रूस सहित मुंबई और कच्छ में शूट किया गया है।
अक्षय ने कहा, "'टू जीरो वन फोर' में एक आतंकवादी की भूमिका निभाना एक रोमांचक अवसर है। यह मेरी पिछली भूमिकाओं से अलग है और यह एक नई चुनौती पेश करता है जिसे मैं स्वीकार करता हूं।"
कलाकारों में अक्षय के साथ अनुभवी अभिनेता जैकी श्रॉफ भी शामिल हैं, जो फिल्म में एक सेना अधिकारी की भूमिका निभाएंगे।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 3 April 2024 at 19:46 IST