अपडेटेड 23 February 2023 at 18:10 IST
Vishal Krishna Reddy के शूटिंग सेट पर बेकाबू हुई गाड़ी, बाल-बाल बचे अभिनेता, देखें Video
Mark Antony की शूटिंग के दौरान एक गाड़ी सेट पर बेकाबू होने पर हादसा हो गया, जिसमें तमिल एक्टर विशाल कृष्ण रेड्डी की जान बाल-बाल बची है।
Accident during Mark Antony Shooting: फिल्म में सीन्स को रियल लुक देने के लिए कई बार एक्टर्स अपनी जान की बाजी भी लगा देते हैं। इस दौरान कई बार ऐसे हादसे भी हो जाते हैं, जिनकी किसी ने कल्पना नहीं की होती। तमिल फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता विशाल कृष्ण रेड्डी एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे हैं।
फिल्म ‘मार्क एंटनी’ की शूटिंग के दौरान एक गाड़ी सेट पर बेकाबू हो गई और अचानक भीड़ की तरफ बढ़ने लगी। इस दौरान विशाल भी वहीं पर मौजूद थे और एक सीन शूट कर रहे थे। हादसे की वीडियो अभिनेता ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
हादसे की वीडियो है खतरनाक
चेन्नई की फिल्म सिटी में 'मार्क एंटनी' की शूटिंग चल रही थी और सेट पर भारी भीड़ मौजूद थी। तभी अचानक एक बेकाबू वाहन दीवार तोड़कर सेट पर घुस गया। वाहन को आते देख सेट पर अफरा-तफरी मच गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह कुछ इंच के फासले से विशाल हादसे बचे हैं।
विशाल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “कुछ इंच और कुछ सेकेण्डस से मेरी जान बच गई। भगवान का शुक्रिया। इस एक्सीडेंट के बाद स्तब्द हूं।” वीडियो देखकर फैंस भी काफी चकित हैं और सभी लोगों के सकुशल होने की दुआ कर रहे हैं।
सेट पर सभी लोग सुरक्षित
बताया जा रहा है कि फिल्म के सीन को इस तरह से शूट किया जाना था कि गाड़ी को दीवार तोड़ने के बाद रुक जाना था, लेकिन किसी तकनीकी खराबी के कारण वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और वह भीड़ की तरफ आता चला गया। अच्छी बात ये है कि हादसे में अभिनेता सहित फिल्म की क्रू मेंबर्स को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि फिल्म के सेट को हानि हुई है, जिसकी मरम्मत के बाद दोबारा शूटिंग शुरू की जाएगी।
पैन इंडिया फिल्म है 'मार्क एंटनी'
फिल्म मार्क एंटनी एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसे तमिल लैंग्वेज के अलावा अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन ‘अधिक रविचंद्रन कर रहे हैं।’ विशाल के अलावा इस फिल्म में रितु वर्मा और एस.जे. सूर्या भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। विशाल इससे पहल भी कई फिल्मों में खतरनाक एक्शन सीन्स दे चुके हैं।
Published By : Mohit Jain
पब्लिश्ड 23 February 2023 at 18:09 IST