अपडेटेड 20 September 2024 at 22:55 IST
'खलनायक' की रीमेक पर बोले अभिषेक बनर्जी, बताया किस एक्टर की निभाना चाहेंगे भूमिका
अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वह 1993 की फिल्म ‘खलनायक’ के रीमेक में काम करना पसंद करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह किस एक्टर का किरदार निभाना चाहते हैं।
Abhishek Banerjee: अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वह 1993 की फिल्म ‘खलनायक’ के रीमेक में काम करना पसंद करेंगे और इसमें अभिनेता संजय दत्त की भूमिका निभाना चाहेंगे। अभिषेक ने आईएएनएस से कहा, मुझे लगता है कि मैं 'खलनायक' करना चाहूंगा और मैं इसमें संजय सर की भूमिका निभाना चाहूंगा। मुझे वह फिल्म पसंद आई और यह उस दौर की फिल्म है, जब हीरो और सकारात्मक किरदारों का दौर था।
बता दें कि फिल्म में संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित मुख्य किरदार में थे। अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने कहा, अगर आप मुझसे पूछें तो मैं संजय दत्त की भूमिका निभाना चाहूंगा। मुझे वह फिल्म पसंद है। इसके बाद उन्होंने बताया कि अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अक्षय खन्ना की 1999 की फिल्म "ताल" भी उनकी पसंदीदा फिल्म है। लेकिन मेरी 'खलनायक' फिल्म हमेशा से मेरी पसंदीदा रही है।
सुभाष घई द्वारा निर्देशित "खलनायक" एक एक्शन क्राइम फिल्म है, जिसमें माधुरी दीक्षित नेने और जैकी श्रॉफ भी हैं। यह फिल्म सब-इंस्पेक्टर राम और उनकी पुलिस गर्लफ़्रेंड गंगा द्वारा अपराधी बल्लू के भागने और उसे पकड़ने के प्रयास के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म अपने संगीत के लिए जानी जाती है, खास तौर पर "चोली के पीछे क्या है" गाने के लिए। इस मशहूर ट्रैक को अलका याग्निक और इला अरुण ने गाया था और गाने का नया वर्जन करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सनोन अभिनीत "क्रू" में दिखाया गया था।
"खलनायक" के साउंडट्रैक एल्बम की 10 मिलियन से ज़्यादा कॉपियां बिकीं, इससे यह शाहरुख़ खान की 1993 की फ़िल्म "बाज़ीगर" के साथ साल के सबसे ज़्यादा बिकने वाले बॉलीवुड साउंडट्रैक एल्बम में से एक बन गया था। यह फ़िल्म 1993 की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फ़िल्म बन गई। इसके बाद 1995 में इस फ़िल्म को तेलुगु में फिर से बनाया गया और इसका नाम "पोकिरी राजा" रखा गया। इसमें वेंकटेश, रोजा, प्रतिभा सिन्हा, अली ने अभिनय किया।
यह भी पढ़ें… जॉर्जिया वेकेशन पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 20 September 2024 at 22:55 IST