अपडेटेड 23 March 2025 at 07:20 IST

'अच्छा हुआ Loveyapa फ्लॉप...'; बेटे जुनैद की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिटी तो क्यों खुश हुए आमिर खान? वायरल हुआ रिएक्शन

Aamir Khan's son Junaid Khan: आमिर खान ने बेटे जुनैद खान की पहली थिएट्रिकल फिल्म 'लवयापा' के बॉक्स ऑफिस पर पिटने को "अच्छा" बताया है। जानिए क्यों?

लवयापा पर बोले आमिर खान | Image: Instagram

Aamir Khan's son Junaid Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली थिएट्रिकल रिलीज फिल्म ‘लवयापा’ (Loveyapa) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर (Khushi Kapoor) नजर आई थीं लेकिन उनकी लव स्टोरी दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रही। अब बेटे की फ्लॉप फिल्म पर आमिर खान का रिएक्शन सामने आया है।

जुनैद खान की तरह, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के लिए भी ‘लवयापा’ पहली थिएट्रिकल रिलीज थी। फिल्म में मॉडर्न एज लव स्टोरी दिखाई गई थी जिसे दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स से रिव्यू तो ठीकठाक मिले थे लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पैसा छापने से चूक गई।

बेटे जुनैद की फ्लॉप फिल्म ‘लवयापा’ पर बोले आमिर खान

आमिर खान ने इस असफलता को हल्के में लेते हुए ‘लवयापा’ के बारे में इंस्टेंट बॉलीवुड से बात की। पीके स्टार ने कहा- "अच्छा हुआ"। फिर उन्होंने आगे समझाते हुए कहा- "मुझे लगता है कि वह अच्छा कर रहा है और वह सीखता रहेगा।" आमिर ने अपने बेटे के टैलेंट और लगन की भी जमकर सराहना की।

उन्होंने कहा कि जुनैद अपने हर रोल पर कड़ी मेहनत करते हैं। उनके मुताबिक, "महाराज को देखकर मुझे लगा कि वह अपने रोल में घुस गया और लवयापा में भी वह पूरी तरह से गौरव जैसा ही था।" हालांकि, 3 इडियट्स स्टार ने ये भी स्वीकार किया कि उनका बेटा डांस में उतना अच्छा नहीं है और सामाजिक मेलजोल में भी उन्हें दिक्कत होती है, खासकर फिल्मों के प्रमोशन के दौरान। 

बॉक्स ऑफिस पर कैसे फिसला ‘लवयापा’ का कलेक्शन?

‘लवयापा’ 7 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी जिसने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये की ठीक ओपनिंग की थी लेकिन उसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार गिरता चला गया। फिर जब एक हफ्ते बाद यानि 14 फरवरी को विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी तो अपनी आंधी में सारी फिल्मों को उड़ा दिया। ‘छावा’ की रिलीज के बाद ‘लवयापा’ को अगले हफ्ते ज्यादातर स्क्रीन से हटा दिया गया। खुशी कपूर-जुनैद खान स्टारर ये फिल्म केवल 9 दिनों कर थिएटर में रही जिसमें उसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 6.85 करोड़ रुपये कमाए।

ये भी पढ़ेंः आमिर खान ने अमिताभ का माना लोहा, कहा- दंगल मेरी बेहतरीन फिल्म लेकिन एक गलती की…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 March 2025 at 07:20 IST