अपडेटेड 30 December 2025 at 18:40 IST

3 Idiots Sequel: क्या बनेगा '3 इडियट्स' का सीक्वल? लीड एक्टर्स आमिर खान और आर. माधवन ने दिया अपडेट

3 Idiots Sequel: '3 इडियट्स' के सीक्वल को लेकर आर. माधवन और आमिर खान को लेकर बात की है। आइए जानते हैं कि क्या सच में बनने वाला है इस फिल्म का सीक्वल?

Follow :  
×

Share


3 Idiots Sequel | Image: instagram

3 Idiots Sequel: साल 2009 में '3 इडियट्स' रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े थे, बल्कि यूथ के दिलों में भी अपनी खास जगह बना ली थी। दोस्ती, स्ट्रगल और सपनों के पीछे भागने के पीछे इस फिल्म ने मैसेज दिए थे। इस फिल्म का आज भी सेम लेवल का क्रेज देखने को मिलता है। लंबे समय से इसके सीक्वल '3 इडियट्स 2' को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। अब इस बीच फिल्म के लीड एक्टर्स आमिर खान और आर. माधवन ने सीक्वल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिससे फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या बोला है।

'3 इडियट्स 2' को लेकर क्यों बढ़ी चर्चा

'3 इडियट्स' में आमिर खान का रैंचो का किरदार लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बना था। फिल्म ने एजुकेशन सिस्टम, दोस्ती और लाइफ को देखने के नजरिए पर गहरी छाप छोड़ी है। यही वजह है कि सालों बाद भी फैंस इसके सीक्वल का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार '3 इडियट्स 2' को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि फिल्म से जुड़े किसी भी कास्ट या क्रू मेंबर ने अभी तक सीक्वल को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान आमिर खान और आर. माधवन दोनों ने साफ किया है कि अभी तक उनसे इस प्रोजेक्ट को लेकर किसी तरह की बात नहीं की गई है।

लीड एक्टर्स ने जताई मुश्किल

आर. माधवन ने सीक्वल के बारे में बात करते हुए बताया कि इसे बनाना काफी टफ होगा। उन्होंने कहा कि समय के साथ तीनों किरदारों की उम्र और जिंदगी काफी बदल चुकी है। अब उनकी लाइफ को उसी प्रभावशाली तरीके से दिखाना आसान नहीं होगा। माधवन ने यह भी कहा कि वह राजकुमार हिरानी के साथ दोबारा काम करना जरूर चाहेंगे, लेकिन '3 इडियट्स' का सीक्वल बनाना आसान नहीं है।
आमिर खान ने भी फिल्म से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए कहा कि '3 इडियट्स' बनाते वक्त उन्होंने खूब एंजॉय किया था। उनके मुताबिक रैंचो अब तक उनके करियर का सबसे पॉपुलर किरदार रहा है। आमिर ने कहा कि अगर सीक्वल बनता है तो वह इसका हिस्सा बनना चाहेंगे, लेकिन फिलहाल किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया है।

फिल्म के बारे में

राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म '3 इडियट्स' में आमिर खान, आर. माधवन और शरमन जोशी के साथ करीना कपूर खान, बोमन ईरानी और मोना सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: मालदीव में मस्ती... प्राइवेट पूल में सोनाक्षी-जहीर की रोमांटिक तस्वीरें

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 30 December 2025 at 18:40 IST