अपडेटेड 27 March 2025 at 07:13 IST
Aamir Khan से रूबरू होना फैंस के लिए हुआ आसान, एक्टिंग से ब्रेक लेकर एक्टर ने शुरू किया नया काम, VIDEO में ऐलान
Aamir Khan Youtube Channel: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने एक्टिंग से ब्रेक लेकर अब एक नया काम शुरू किया है। उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर लिया है।
Aamir Khan Youtube Channel: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने एक्टिंग से ब्रेक लेकर अब एक नया काम शुरू किया है। एक्टर इन दिनों फिल्ममेकिंग में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। आमिर खान प्रॉडक्शन के तहत वो फिल्मों को प्रोड्यूस करते हैं और अब उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च कर दिया है जिसका नाम उन्होंने 'आमिर खान टॉकीज' रखा है।
जी हां, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने अपने प्रॉडक्शन हाउस का एक यूट्यूब चैनल शुरू किया है जिसमें उनकी फिल्मों से जुड़ी चीजें दिखाई जाएंगी। जबसे पीके स्टार ने ये ऐलान किया है, तबसे ही फैंस चैनल पर कंटेंट देखने के लिए बेताब हो रहे हैं।
आमिर खान ने शुरू किया अपना यूट्यूब चैनल
एक्टर से यूट्यूबर बने आमिर खान ने अपने यूट्यूब चैनल 'आमिर खान टॉकीज' पर वीडियो अपलोड करना भी शुरू कर दिया है। ये वीडियो उनके बैनर तले बनी फिल्मों से जुड़े हैं जो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। आमिर खान प्रॉडक्शन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यूट्यूब चैनल शुरू होने की जानकारी दी है।
उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आमिर बताते हैं कि वो लंबे समय से अपनी फिल्मों के बारे में लोगों के साथ बातचीत करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि हर बड़े सीन के पीछे कोई छोटी कहानी होती है। वो हमेशा से एक प्लेटफॉर्म बनाना चाहते थे और उन्होंने एक वेबसाइट भी बनाई थी।
'आमिर खान टॉकीज' के जरिए एक्टर क्या दिखाएंगे?
एक्टर ने खुलासा किया कि अब 'आमिर खान टॉकीज' के जरिए वो अपनी ऑडियंस से सीधा बात कर सकेंगे। इस चैनल के जरिए लोगों को डायरेक्टर का नजरिया जानने को मिलेगा, वो फिल्म से जुड़े एक्टर्स और टेक्नीशियंस की बात भी सुन सकेंगे।
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- “सिनेमा। कहानियां। अनफिल्टर्ड मूमेंट्स। हमने ऐसी कहानियां बनाई हैं जिन्होंने सालों तक आपको हंसाया, रुलाया और सोचने पर मजबूर किया। अब, हम आमिर खान टॉकीज के साथ सिनेमा की दुनिया में आपका स्वागत कर रहे हैं। एक ऐसी जगह जहां स्टोरीटेलिंग हकीकत से मिलती है। यह मूवीमेकिंग का जादू देखने के लिए सबसे आगे वाली सीट है। पर्दे के पीछे के दुर्लभ पलों से लेकर हमें आकार देने वाली फिल्मों के बारे में बातचीत करने तक”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 March 2025 at 07:13 IST