अपडेटेड 29 December 2025 at 07:52 IST

आमिर खान की Ex वाइफ पहुंची अस्पताल, नए साल से पहले हुई किरण राव की सर्जरी; अब कैसी है तबीयत?

Kiran Rao: आमिर खान की Ex वाइफ किरण राव की सर्जरी हुई है। उन्होंने अस्पताल से कुछ तस्वीरें शेयर कर सर्जरी होने की जानकारी दी। जानें अब कैसी है उनकी तबीयत।

Kiran Rao | Image: Instagram

Kiran Rao: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव की अपेंडिक्स की सर्जरी हुई है। सर्जरी के बाद उन्होंने अस्पताल से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि नए साल से पहले उन्हें कैसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ गया।

किरण ने सर्जरी की जानकारी खुद सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम के जरिये दी। उन्होंने बताया कि वो नए साल के जश्न के लिए पूरी तरह तैयार थी कि तभी वो बीमार पड़ गईं। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

किरण राव ने बताया क्या हुआ था?

निर्देशक ने अपने इंस्टा पोस्ट में एक पाउट बनाते हुए सेल्फी शेयर की। दूसरी में वो अस्पताल में खाना खाती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को साझा कर उन्होंने हॉस्पिटल स्टाफ, दोस्तों और परिवार का शुक्रिया अदा किया। किरण राव ने लिखा, 'मैं 2026 में पार्टी करने के लिए पूरी तरह तैयार थी, तभी मेरे अपेंडिक्स ने मुझे याद दिलाया कि थोड़ा धीमे हो जाओ, गहरी सांस लो और शुक्रगुजार रहो।'

अब अस्पताल से हो चुकी हैं डिस्चार्ज

उन्होंने आगे हॉस्पिटल के स्टाफ, अपने परिवार और दोस्तों का भी धन्यवाद दिया। किरण ने बताया, 'मुझे हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है और मैं घर वापस आ गई हूं, नए साल में आराम से शुरुआत करने के लिए तैयार हूं। 2025 मेरे और मेरे परिवार के लिए अच्छा रहा और उम्मीद है कि 2026 भी सभी के लिए अच्छा, मजेदार, प्यार से भरा होगा और AQI भी बेहतर होगा।'

बता दें कि किरण राव की हेल्थ अपडेट जानकर फैंस ने राहत की सांस ली। इसके अलावा उनके करीबी दोस्तों ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

किरण राव की प्रोफेशनल लाइफ

किरण राव ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी। उन्होंने फिल्म 'लगान' से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपना सफर शुरू किया। इसके बाद उन्होंने 'धोबी घाट' का निर्देशन किया। साल 2024 में उन्होंने सुपरहिट लापता लेडीज डायरेक्ट की थी जो सुपरहिट रही।

पर्सनल लाइफ के बारे में

अब इनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो किरण ने साल 2005 में आमिर खान संग शादी की थी। इसके बाद दोनों के रास्ते 2021 में जुदा हो गए। तलाक के बाद दोनों साथ मिलकर बेटे आजाद की परवरिश कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Day 24: चौथे वीकेंड भी रणवीर सिंह की फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 29 December 2025 at 07:52 IST