अपडेटेड 23 May 2024 at 13:59 IST
परिवार के प्रेशर में आकर किरण ने की थी आमिर खान से शादी? बोलीं- मैं तो काफी खुश थी लेकिन…
Aamir Khan And Kiran Rao: तलाक के बाद भी आमिर खान और किरण राव एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और अभी भी मिलकर काम कर रहे हैं। दोनों ने 2021 में तलाक लिया था।
Aamir Khan And Kiran Rao: आमिर खान ने 2005 में फिल्ममेकर किरण राव से दूसरी शादी की थी। हालांकि, 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया। अब सालों बाद ‘लापता लेडीज’ फेम डायरेक्टर ने खुलासा किया है कि उन्होंने परिवार के दबाव में आकर बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान से शादी की थी।
तलाक के बाद भी आमिर खान और किरण राव एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बने हुए हैं और अभी भी मिलकर काम कर रहे हैं। साथ ही, दोनों मिलकर अपने बेटे आजाद की परवरिश भी साथ कर रहे हैं।
आमिर खान से दबाव में की थी किरण राव ने शादी
किरण राव ने हाल ही में शी द पीपल टीवी के यूट्यब चैनल पर एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि किन हालातों में उनकी आमिर खान से शादी हुई थी और बाद में दोनों ने तलाक क्यों ले लिया। उन्होंने कहा की शादी के पूरे कॉन्सेप्ट पर फिर से विचार करने की जरूरत है। किरण ने आगे कहा कि शादी से पहले एक साल तक वह आमिर के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थीं और बाद में पैरेंट्स के दबाव में आकर दोनों ने शादी की थी।
किरण राव के मुताबिक, “आमिर और मैं शादी से पहले एक साल तक एक साथ रहे और ईमानदारी से कहूं तो, हमने शादी ज्यादा माता-पिता की वजह से ही की। उस समय भी हम जानते थे कि शादी एक महान चीज है अगर अकेले या कपल के तौर पर भी उसे अच्छे से चला सकते हो”।
महिला पर घर चलाने की जिम्मेदारी होती है
उन्होंने आगे कहा- “महिला पर घर चलाने और परिवार को एक साथ रखने की बहुत जिम्मेदारी होती है। बल्कि महिलाओं से ये भी उम्मीद की जाती है कि वे ससुराल वालों से अच्छे से बनाकर रखें। महिलाओं से उम्मीद की जाती है कि वे अपने पति के परिवारवालों के साथ दोस्ती का रिश्ता बनाए। ये यह बहुत सारी अपेक्षाएं हैं और मुझे लगता है कि इससे निपटने में सक्षम होने के लिए चर्चा करने की जरूरत होती है।''
ये भी पढ़ेंः RR vs RCB: वर्ल्ड कप ट्रॉफी वाली ड्रेस पहन IPL मैच देखने पहुंची Janhvi Kapoor, वायरल हुई तस्वीर
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 May 2024 at 13:55 IST