अपडेटेड 6 August 2023 at 16:21 IST
चोर ने कुत्ते को भी दे दिया चकमा, दोस्ती के जाल में फंसाया और साइकिल चोरी कर हो गया रफूचक्कर, VIDEO
चोरी के इरादे से आए शख्स को जब कुत्ते ने पकड़ तो उसने अपना शातिर दिमाग लगाया। चोर ने कुत्ते को दोस्त बना लिया और साइकिल चोरी कर रफूचक्कर हो गया।
Viral News: कुत्ते को सबसे वफादार जानवर माना जाता है। कुछ लोग तो कुत्ते को इंसानों से भी ज्यादा वफाराद बताते हैं। जिस जगह कुत्ता रहता है, वहां पर चोर भी आने से डरते हैं। कुत्ते को देखते ही चोरों की हवा निकल जाती है। लेकिन अब एक ऐसा मामला देखने को मिला है, जिसमें चोर कुत्ते के साथ दोस्ती करता है और आराम से साइकिल चुराकर ले जाता है।
खबर में आगे पढ़ें…
- चोरी करने आए शख्स ने की कुत्ते से दोस्ती
- दोस्ती के बाद आराम से साइकिल चुरा ले गया चोर
- सैन डिएगो के पैसिफिक बीच का है मामला
चोरी के लिए कुत्ते से कर ली दोस्ती
एक शख्स चोरी करने के इरादे से गराज में घुसता है। वह साइकिल चोरी करके जा ही रहा होता है कि अचानक वहां पर कुत्ता आ जाता है। यहां पर चोर अपना शातिर दिमाग का इस्तेमाल करता है। कुत्ते को देखकर वह भागता नहीं, बल्कि उससे दोस्ती कर लेता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर कुछ देर के लिए कुत्ते के साथ खेलने लगता है। वह कुत्ते को गुदगुदी करता है, उससे गले मिलता है। एक कुत्ते को अपना बनाने के लिए इतना प्यार काफी होता है। थोड़े से प्यार से ही जानवरों का दिल आसानी से जीता जा सकता है। कुत्ते के साथ दोस्ती करने के बाद चोर आराम से साइकिल चुराकर रफूचक्कर हो जाता है और कुत्ता भी पूरी तरह शांत रहता है।
सैन डिएगो का है मामला
यह मामला सैन डिएगो के पैसिफिक बीच का है। पुलिस ने वीडियो जारी कर लोगों से चोर की पहचान करने की अपील की। चोरी की घटना 15 जुलाई की बताई जा रही है और साइकिल की कीमत 1300 डॉलर्स है। कुत्ते के साथ दोस्ती कर चोरी करने का यह तरीका बिल्कुल नया है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि भारतीय कुत्तों के साथ यह पैंतरा काम नहीं करेगा।
Published By : Mohit Jain
पब्लिश्ड 6 August 2023 at 16:20 IST