अपडेटेड 7 June 2023 at 14:57 IST
72 Hoorain Movie Teaser: विवादों के बीच '72 हूरें' के लिए अच्छी खबर, रेटिंग्स में RRR और बाहुबली 2 से भी आगे
रिलीज से पहले ही IMDb रेटिंग में फिल्म 72 Hoorain ने धमाल मचा दिया है। Teaser रिलीज ने एक बज क्रिएट कर दिया है।
72 Hoorain Teaser: 72 हूरें फिल्म ट्रेलर ने द केरल स्टोरी की ही तरह बवाल मचा दिया है। यू ट्यूब पर आते ही तहलका ऐसा मचा है कि फिल्म के खिलाफ लोग मुखर हो गए हैं। इस बीच फिल्मी ट्रैकर्स ने जो तस्वीर पेश की है वो बड़ी फिल्म की गहरी पैठ की ओर इशारा करती है।
संजय पूरन सिंह के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ’72 हूरें’ टीजर जारी होने के बाद से ही सुर्खियों में है। फिल्म 7 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रिलीज से पहले ही ’72 हूरें’ फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को IMDb रेटिंग में पीछे छोड़ चुकी है।
IMDb रेटिंग में तोड़े रिकॉर्ड
इसके आगे आमिर खान की दंगल (IMDb 8.3) भी चित्त हो गई है। केजीएफ 2 (IMDb 8.3) और ऑस्कर में धूम मचाने वाली आरआरआर (IMDb 7.8) समेत बाहुबली 2 (IMDb 8.2) भी पिछड़ गई है। वहीं अदा शर्मा की द केरल स्टोरी (IMDb 7.4) को पटखनी देते हुए ’72 हूरें‘ को IMDb पर 8.5 रेटिंग मिली है।
ट्रेलर में क्या?
’72 हूरें’ (72 Hoorain Teaser) का टीजर रविवार, 4 जून 2023 को रिलीज किया गया था। इसमें एक एक कर खूंखार आतंकियों की तस्वीरें दिखती हैं। इनमें 2011 में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेन सेंटर में हुए आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार ओसामा बिन लादेन,1993 के मुंबई बम ब्लास्ट में शामिल याकूब मेनन, मुंबई हमले में पकड़ा गया आतंकी अजमल कसाब, 1999 में दिल्ली प्लेन हाईजैक मामले के लिए जिम्मेदार आतंकी मसूद अजहर और 2006 के मुंबई ट्रेन बम ब्लास्ट का मास्टर माइंड हाफिज सईद समेत शामिल हैं। बैकग्राउंड आवाज सुनाई देती है जिसमें आतंकियों को 72 हूरों के मिलने का रास्ता आतंक को बताया जाता है।
संदेश मारक
टीजर के बैकग्राउंड में सुनाई देता है, “तुमने जो जिहाद का रास्ता चुना है, वो तुम्हें सीधे जन्नत में लेकर जाएगा।” आतंकवाद की जड़ें आज दुनियाभर में फैल रही है। ऐसे में यह फिल्म भी दर्शकों को जागरुक करने का काम करेगी। टीजर शेयर करते हुए अशोक पंडित ने कैप्शन में लिखा, “आतंकवादी जो 72 हूरें मिलने का दिलासा देते हैं, उसकी बजाय अगर आपको एक क्रूर और दर्दनाक मौत मिले तो क्या होगा? अपकमिंग फिल्म 72 हूरें का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है।”
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
फिल्म में पवन मल्होत्रा और आमीर बशीर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। दो बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरण सिंह चौहान ने फिल्म डायरेक्ट की है। गुलाब सिंह तनवर, किरन डागर, अनिरुद्ध तनवर और अशोक पंडित ने मिलकर फिल्म का प्रोडक्शन किया है। यह फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टीजर के बाद फिल्म पर बवाल होना और कट्टरपंथियों के पेट में दर्द होना तय माना जा रहा है। देखना रोमांचक होगा कि ‘द केरला स्टोरी’ के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचा पाती है।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 7 June 2023 at 14:54 IST